Advertisement
असामाजिक तत्वों ने गोदाम में लगायी आग, बिक्री योग्य कपड़े जले
फुटपाथी दुकानदारों का था गोदाम समय से पता चलने से और नुकसान होने से बचा भभुआ सदर : सदर अस्पताल के समीप शुक्रवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कपड़ों के गोदाम में आग लगा दिये जाने के चलते लगभग दो लाख से अधिक के रेडीमेड कपड़े जल कर राख हो गये. हालांकि, असामाजिक तत्वों […]
फुटपाथी दुकानदारों का था गोदाम समय से पता चलने से और नुकसान होने से बचा
भभुआ सदर : सदर अस्पताल के समीप शुक्रवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कपड़ों के गोदाम में आग लगा दिये जाने के चलते लगभग दो लाख से अधिक के रेडीमेड कपड़े जल कर राख हो गये. हालांकि, असामाजिक तत्वों द्वारा लगाये गये आग से नुकसान और बड़ी हो सकती थी.
लेकिन, गोदाम में आग लगने की सूचना दुकानदार को समय से मिल जाने की वजह से आग पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की सहायता से काबू पाते हुए और अधिक नुकसान होने से बचा लिया गया.
जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल और टाउन हाईस्कूल के पास कपड़े व बैग के चार फुटपाथी दुकानदारों द्वारा कपड़े व अन्य सामान को रखने के लिए हाईस्कूल के कटरे में एक गोदाम ले रखा है.
उक्त गोदाम में फुटपाथी दुकानदार राकेश कहार, अखिलेश पासवान, पलटू खान व हरे कृष्ण द्वारा दुकान बंद करने के बाद सभी कपड़ों व अन्य सामान को रखा जाता था. शुक्रवार की रात 10 बजे तक सभी दुकानदार अपने कपड़ों को गोदाम में बंद कर अपने-अपने घर चले गये थे. इसी बीच रात 10:30 बजे जब घर से खाना लेकर आ रहे दवा विक्रेता गुड्डु लाल की नजर उक्त कटरे पर पड़ी, तो कटरे के चारों तरफ धुआं उठते देख उसका माथा ठनका और उसने करीब जाकर देखा तो उक्त गोदाम से आग की लपटें उठती देख तत्काल इसकी सूचना गोदाम में कपड़े रखनेवाले दुकानदारों को दी.
सूचना पर तत्काल दुकानदारों द्वारा आग लगने की खबर नगर थाने की पुलिस को देते हुए गोदाम की ओर दौड़ पड़े, तब तक पुलिस की सूचना पर पुलिस लाईन से मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गयी और लोगों के सहयोग से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन, तब तक गोदाम में कपड़ा रखे राकेश कहार नामक फुटपाथी दुकानदार की लगभग 80 हजार रुपये की रेडीमेड कपड़े जल कर खाक हो गयी. वहीं, दुकानदार अखिलेश पासवान की लगभग एक लाख 20 हजार रुपये की रेडीमेड कपड़े जल गये.
पीड़ित अखिलेश व राकेश का कहना था कि दशहरा को लेकर शुक्रवार को ही लाखों रुपये का रेडीमेड कपड़ा बाहर से मंगाया गया था. अभी कपड़ों का बंडल भी नहीं खुला था कि किसी ने शटर के ऊपरी भाग से गोदाम में आग लगा दिया, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
उनका कहना था कि कर्ज लेकर कपड़े मंगाये गये थे. उम्मीद थी कि कपड़े बिक जायेंगे तो कुछ मुनाफा होगा. लेकिन, उससे पहले ही किसी ने आग लगा उनके उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दुकानदारों ने पुलिस के समक्ष किसी भी से दुश्मनी से इनकार किया है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की गयी है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement