31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगजीवन स्टेडियम में एसपी व डीएम ने किया उद‍्घाटन

मेजबान कैमूर सहित 21 जिलों के खिलाड़ी हुए शामिल भभुआ सदर : शहर के जगजीवन स्टेडियम में मंगलवार को राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ. हैंडबॉल के पहले मैच में भागलपुर अंडर 17 बालिका वर्ग की टीम ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुजफ्फरपुर को 1-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया. […]

मेजबान कैमूर सहित 21 जिलों के खिलाड़ी हुए शामिल
भभुआ सदर : शहर के जगजीवन स्टेडियम में मंगलवार को राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ. हैंडबॉल के पहले मैच में भागलपुर अंडर 17 बालिका वर्ग की टीम ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुजफ्फरपुर को 1-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया.
जबकि, अन्य मैचों में बालक अंडर 14 बालक वर्ग में बांका ने मधेपुरा को 15-0 से, अंडर 14 बालिका वर्ग में मधेपुरा ने बांका को 10-1 से, जबकि बालक अंडर 17 में सीवान ने मधुबनी को 13-3 से हरा दिया. वहीं, दूसरे चरण के खेले गये मैचों में बालक अंडर 18 में नालंदा ने पूर्णिया को 14-03 से हराया.
इसके पहले कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा 19 से 21 सितंबर तक कैमूर में आयोजित होनेवाले हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद‍्घाटन डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान डीएम व एसपी द्वारा ध्वजारोहण कर कबूतर उड़ाया गया.
अपने संबोधन में डीएम ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना को बनाये रख कर खेलने की सीख दी. उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है. लेकिन, असली जीत खेल भावना की होती है. अगर आप अपने जिले से आये हैं तो अपने जिले का नाम खेल के क्षेत्र में जरूर रोशन करें.
वहीं, एसपी ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में काफी संख्या में लड़कियों के शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर की और उनकी सराहना करते हुए उनको जम कर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कैमूर के लोगों से भी बाहर से आये मेहमान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की.
इस मौके पर बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के सचिव वृजकिशोर शर्मा ने कहा कि हैंडबॉल में बिहार हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर कोई न कोई पदक जीतता है. इस बार भी उम्मीद है कि यहां से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का सबूत देते हुए पदक लेकर लौटेंगे. इस मौके कैमूर में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार सहित जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, बीडीओ भभुआ मानेंद्र कुमार सिंह, डीएवी के निदेशक दिनेश सिंह सहित काफी संख्या में खेल पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद थे.
उद्घाटन के उपरांत मेजबान कैमूर संग 21 जिलों से विभिन्न वर्गों के आये हैंडबॉल खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में शामिल होकर खेल भावना से खेल खेलने की शपथ ली. वहीं, इस अवसर पर यदुपुर डीएवी स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें