Advertisement
घूस लेने के मामले में दारोगा निलंबित
चांद थाने के दारोगा ज्योतिष प्रसाद का घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल बिजली के एक केस में साढ़े तीन हजार रुपये घूस लेने का आरोप जांच में आरोप सही पाये जाने पर एसपी ने की कार्रवाई भभुआ कार्यालय : चांद थाने के दारोगा ज्योतिष प्रसाद सिंह को एसपी हरप्रीत कौर द्वारा मंगलवार को साढ़े […]
चांद थाने के दारोगा ज्योतिष प्रसाद का घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल
बिजली के एक केस में साढ़े तीन हजार रुपये घूस लेने का आरोप
जांच में आरोप सही पाये जाने पर एसपी ने की कार्रवाई
भभुआ कार्यालय : चांद थाने के दारोगा ज्योतिष प्रसाद सिंह को एसपी हरप्रीत कौर द्वारा मंगलवार को साढ़े तीन हजार रुपया घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया.
उक्त दारोगा द्वारा बड़हरिया गांव के सुनील सिंह से बिजली के केस में मदद पहुंचाने के लिए साढ़े तीन हजार रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था. साथ ही वीडियो व ऑडियो के साथ सुनील सिंह द्वारा इसकी शिकायत एसपी से की गयी थी. एसपी ने उक्त मामले की जांच एसडीपीओ भभुआ अजय प्रसाद को दी थी. एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट में उक्त आरोप सही पाया गया, जिसके बाद चांद थाने के दारोगा ज्योतिष प्रसाद को एसपी ने निलंबित कर दिया.
दरअसल, चार सितंबर को जयप्रकाश सिंह के मिल पर चोरी से बिजली जलाये जाने की प्राथमिकी बिजली विभाग द्वारा चांद थाने में दर्ज करायी गयी थी, जिसमें जयप्रकाश सिंह को आरोपित बनाया गया था. केस अनुसंधानकर्ता दारोगा ज्योतिष प्रसाद सिंह थे.
उक्त दारोगा ने केस में मदद पहुंचाने के लिए पांच हजार रुपये घूस की मांग जयप्रकाश सिंह के भतीजे सुनील सिंह से की. सुनील सिंह ने उक्त दारोगा को साढ़े तीन हजार रुपये घूस लेते वीडियो बना लिया व घूस की मांग करते मोबाइल पर ऑडियो भी रिकॉर्ड कर लिया और इसकी शिकायत एसपी से की.
साथ ही वीडियो को भी वायरल कर दिया गया, जिसे एसपी ने गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ अजय प्रसाद से मामले की जांच करायी, जांच में सारा आरोप सही पाया गया, जिसके बाद उक्त दारोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. एसपी ने कहा कि विभागीय कार्रवाई में दोष सिद्ध होने पर उनकी बरखास्तगी भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement