Advertisement
निजी बैंक का ताला तोड़ चोरों ने सामान उड़ाया
वार्ड 18 में स्थित है फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड का ब्रांच भभुआ सदर : शहर के वार्ड संख्या 18 स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड ब्रांच का मंगलवार की रात ताला तोड़ चोरों ने लाखों के सामान उड़ा लिये. घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है. इस मामले में कंपनी के मैनेजर संजीव रंजन प्रकाश ने […]
वार्ड 18 में स्थित है फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड का ब्रांच
भभुआ सदर : शहर के वार्ड संख्या 18 स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड ब्रांच का मंगलवार की रात ताला तोड़ चोरों ने लाखों के सामान उड़ा लिये.
घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है. इस मामले में कंपनी के मैनेजर संजीव रंजन प्रकाश ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी की आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है कि वह रोहतास जिले के गोराडीह गांव के निवासी हैं, वर्तमान में वार्ड संख्या 18 स्थित ऑफिस में ही वह रहते हैं.
मंगलवार रात करीब 10 बजे वह फाइनेंसियल कंपनी के छत पर सोने चले गये. जब सुबह नीचे आये तो देखा कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखें पांच महंगे टैब, एटीएम कार्ड सहित अन्य कीमती सामान गायब थे. इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपित पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement