31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 दिन बीते, नप को नहीं मिल सकी छह फुट जमीन

15 दिनों के अंदर नगर पर्षद का फुटपाथी दुकानदारों को जगह दिये जाने का वादा अधूरा भभुआ सदर : सौ दिन चले अढ़ाई कोशवाली कहवात पर इन दिनों नगर की सरकार चल रही है. कारण लगभग 25 दिन बीत गये. लेकिन, अब तक नगर पर्षद शहर को अस्त-व्यस्त कर देनेवाले फुटपाथी व सब्जी दुकानदारों के […]

15 दिनों के अंदर नगर पर्षद का फुटपाथी दुकानदारों को जगह दिये जाने का वादा अधूरा
भभुआ सदर : सौ दिन चले अढ़ाई कोशवाली कहवात पर इन दिनों नगर की सरकार चल रही है. कारण लगभग 25 दिन बीत गये. लेकिन, अब तक नगर पर्षद शहर को अस्त-व्यस्त कर देनेवाले फुटपाथी व सब्जी दुकानदारों के लिए छह फुट की जमीन नहीं ढूंढ सकी. हालांकि, नगर पर्षद अधिकारियों ने दावा तो 15 दिनों के अंदर ही सभी फुटपाथी दुकानदारों को शहर के मुख्य सड़कों पर जगह चिह्नित कर देने का किया था और अधिकारियों द्वारा किये गये दावे का तस्दीक दुकानदार भी करते हैं.
लेकिन, अब तक फुटपाथी दुकानदारों को चिह्नित कर छह फुट का जगह नहीं दिया जा सका, जो फुटपाथी दुकानदार जुर्माने व एसपी के खौफ से पिछले दिनों सड़क से हट गये थे. वे सब नगर पर्षद के इस प्रकार के ढिलढाले रवैये के चलते पुन: सड़क पर आ गये हैं और एक बार फिर शहर अतिक्रमण का शिकार हो चला है.
गौरतलब है कि पिछले महीने नगर पर्षद सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था. उस दौरान काफी सख्ती बरते जाने से शहर की मुख्य सड़क से अतिक्रमण पूरी तरह से हट गया था और लोगों को काफी राहत मिली थी. लेकिन, शहर में जगह की कमी और अतिक्रमण हटाये जाने से फुटपाथ से जीनेवाले कई दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या हो गयी, तो वैसे सभी दुकानदार गुहार लेकर नगर पर्षद कार्यालय पहुंचे थे.
तब नगर पर्षद के अधिकारियों द्वारा शहर में सभी फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडर जोन में छह फुट जमीन दुकान खोलने के लिए दिये जाने का वादा किया गया था. नगर पर्षद द्वारा इसके लिए शहर के एकता चौक, सब्जी मंडी, कचहरी रोड, वन विभाग, पटेल चौक आदि प्रमुख स्थानों का सर्वे करा कर नगर पर्षद जेई से जमीन की नापी भी करायी गयी थी.
लेकिन, 25 दिन बाद भी फुटपाथी दुकानदारों को छह फुट की जमीन नसीब न हो सकी. फुटपाथी दुकानदार निजाम, रामनाथ आदि का कहना था कि नगर पर्षद अध्यक्ष ने स्वयं आकर कहा था कि सभी को जगह दी जायेगी. लेकिन, अब तक उन्हें जगह नहीं मिली. उनका कहना था कि स्थायी तौर पर जगह नहीं मिलने के चलते न चाहते हुए भी उन्हें सड़क किनारे दुकान लगानी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें