31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे पढ़ेंगे प्यारे, जब 700 बच्चों के लिए होंगे सिर्फ चार कमरे !

शहर के वार्ड 14 व 15 के सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई पर प्रश्नचिह्न वार्ड 15 के किचेन शेड पर अतिक्रमण, स्वच्छता अभियान की उड़ रहीं धज्जियां भभुआ नगर : ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूल की बात छोड़िए, शहर में ही चल रहे स्कूलों की सुध न तो शिक्षा विभाग ले रहा है न जिला प्रशासन. […]

शहर के वार्ड 14 व 15 के सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई पर प्रश्नचिह्न
वार्ड 15 के किचेन शेड पर अतिक्रमण, स्वच्छता अभियान की उड़ रहीं धज्जियां
भभुआ नगर : ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूल की बात छोड़िए, शहर में ही चल रहे स्कूलों की सुध न तो शिक्षा विभाग ले रहा है न जिला प्रशासन. जर्जर स्थिति में पहुंच चुके स्कूल की बिल्डिंग में पढ़ाई बंद होने के बाद स्कूल की नयी बिल्डिंग के निर्माण के लिए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा आश्वासन दिये जाने के बावजूद इस दिशा में क्या कार्रवाई हुई, इसका सही जवाब भी देनेवाला कोई नहीं.
यह मामला है शहर के ही वार्ड नंबर 14 व 15 से जुड़े लगभग 700 नौनिहालों का, जिनके पढ़ाई-लिखाई का बस कोरम पूरा हो रहा है. मामला कुछ यूं है कि वार्ड नंबर 14 के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है, जिसे देखते हुए इस स्कूल को बगल के वार्ड नंबर 15 में स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है. स्कूलों में दो शिफ्ट में पढ़ाई हो रही है. लेकिन, स्कूल में चार तंग कमरों में जैसे-तैसे बच्चे पढ़ाई करने को विवश हैं.
डीएम ने दिया था आश्वासन: वार्ड नंबर 14 में विद्यालय की नयी बिल्डिंग को लेकर पिछले वर्ष डीएम ने मुहल्लेवासियों की मांग पर नया भवन बनाने का आश्वासन दिया था. वार्ड में एक शौचालय के उद‍्घाटन के दौरान डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस दिशा में कार्यवाही का आदेश दिया था. लेकिन, अब भी स्कूल की नयी बिल्डिंग का सपना विभागीय पेच में अटका हुआ है.
बोले डीइओ
मामला संज्ञान में है, स्कूल की बिल्डिंग के लिए सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय को निर्देशित किया गया है. स्कूल की जांच की जायेगी. वस्तुस्थिति देखने के बाद अग्रेत्तर कार्यवाही होगी.
रामराज प्रसाद, डीइओ कैमूर
किचन शेड पर अतिक्रमण व गंदगी का अंबार
नयी बिल्डिंग का मामला तो ठंडे बस्ते में चला ही गया है, वहीं वार्ड नंबर 15 के जिस स्कूल में दोनों वार्ड के बच्चे पढ़ रहे हैं, उसकी भी हालत ठीक नहीं. स्कूल के बगल में किचन शेड के साथ एक रूम भी बना हुआ है.
लेकिन, आसपास गंदगी का अंबार, नाले का पानी बहने के कारण इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है. हालांकि, बच्चों को एमडीएम एनजीओ के माध्यम से मिल रहा है. लेकिन, स्कूल के किचन शेड, शौचालय व कमरों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. वहीं वार्ड नंबर 15 के प्राथमिक स्कूल में शौचालय होने के बावजूद वह बंद पड़ा है, जिसपर किसी का ध्यान नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें