Advertisement
जिले में 240 पीडीएस दुकानों के आवंटन का मामला अधर में
भभुआ नगर : जिले में जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत खुलनेवाली 240 पीडीएस दुकानों का मामला अनुमंडल प्रशासन की सुस्ती से लटकता जा रहा है. विभागीय निर्देश के मुताबिक, सितंबर माह तक नयी पीडीएस दुकानों के साथ लाभुकों को टैग करते हुए इसकी सूची पीडीएस पोर्टल पर अपलोड करनी है अन्यथा सितंबर माह के बाद विभाग […]
भभुआ नगर : जिले में जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत खुलनेवाली 240 पीडीएस दुकानों का मामला अनुमंडल प्रशासन की सुस्ती से लटकता जा रहा है. विभागीय निर्देश के मुताबिक, सितंबर माह तक नयी पीडीएस दुकानों के साथ लाभुकों को टैग करते हुए इसकी सूची पीडीएस पोर्टल पर अपलोड करनी है अन्यथा सितंबर माह के बाद विभाग की वेबसाइट बंद कर दी जायेगी.
लेकिन, अब तक दोनों अनुमंडलों में आवेदन लिये जाने के बावजूद मेरिट लिस्ट तक नहीं बनायी जा सकी है. इस काम में अनुमंडल प्रशासन द्वारा काफी सुस्ती बरती जा रही है. उल्लेखनीय है कि भभुआ अनुमंडल में 104 और मोहनिया अनुमंडल में कुल 136 नयी पीडीएस दुकानें खोली जानी है.
22 अगस्त तक देनी थी रिपोर्ट
नयी पीडीएस दुकानों के आवंटन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति भी बनायी गयी है, जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुसूचित जाति के सदस्य के रूप में एक वरीय उपसमाहर्ता और दोनों अनुमंडल के एसडीओ सदस्य हैं.
इस मामले में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने भी निर्धारित समयावधि में इस काम को पूरा कराने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त तक समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए मेरिट लिस्ट उपलब्ध कराने की बात कही थी. लेकिन, अबतक अनुमंडल मुख्यालय में ही इससे संबंधित आवेदन घूम रहे हैं. इस मामले में विभाग के प्रधान सचिव ने भी आदेश जारी कर सितंबर माह के अंत तक हर हाल में पूरा कराने का निर्देश दिया है.
जिले में 615 पीडीएस दुकानें
लाइसेंस निर्गत करने से पहले समिति का अनुमोदन अनिवार्य है. पीडीएस उपभोक्ताओं को स्थानीय स्तर पर आसानी से राशन-केरोसिन उपलब्ध हो. इसके लिए 240 पीडीएस दुकानों की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. वर्तमान समय में जिले में कुल 615 पीडीएस दुकानें हैं. नयी दुकानें खुलने से लोगों को स्थानीय स्तर पर सहजता से राशन-केरोसिन उपलब्ध होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभागीय निर्देशानुसार सितंबर माह के अंत तक हरहाल में लाभुकों को टैग करते हुए पीडीएस दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर इसे विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना है. इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया जा चुका है.
मो ज्याउर्रहमान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement