23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में गिरा ट्रक, दो घंटे भभुआ-मोहनिया सड़क रही बाधित

भभुआ सदर. रविवार अहले सुबह बबुरा के समीप खलासी की गलती से एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इससे लगभग दो घंटे तक भभुआ-मोहनिया का व्यस्त मार्ग जाम रहा. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. हालांकि, घटना के तुरंत बाद ही क्रेन की सहायता से […]

भभुआ सदर. रविवार अहले सुबह बबुरा के समीप खलासी की गलती से एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इससे लगभग दो घंटे तक भभुआ-मोहनिया का व्यस्त मार्ग जाम रहा. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
हालांकि, घटना के तुरंत बाद ही क्रेन की सहायता से गड्ढे से ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन, भारी भरकम ट्रक एक क्रेन नहीं निकाल सका. दूसरा क्रेन मंगाया गया, तब जाकर गड्ढे में फंसा ट्रक बाहर निकल सका. ट्रक के निकलने के बाद ही भभुआ-मोहनिया का ठप पड़ा आवागमन चालू हो सका. गौरतलब है कि अखलासपुर स्टैंड के समीप स्थित बबुरा गांव के बाहर खड़े एक ट्रक को मुख्य चालक की गैर मौजूदगी में खलासी द्वारा स्टार्ट कर उसका एक्सीलेटर जोर से दबा दिया गया. एक्सीलेटर पर अत्यधिक दबाव के चलते ट्रक फर्राटा भरते हुए गड्ढे में जा समाया. सुबह का समय और रविवार का दिन होने की वजह से भयानक हादसे के बावजूद कोई जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें