31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद हर वर्ष वसूल रही 31 लाख होल्डिंग टैक्स

अब प्रमुख सड़कों के हिसाब से टैक्स वसूलने की तैयारी भभुआ सदर : नगर विकास व आवास विभाग के आदेश पर नगर पर्षद अब अगर आपका घर शहर के मुख्य सड़क पर हैं, तो आपसे टैक्स के रूप में 20 रुपये प्रतिवर्ग फुट के अनुसार वसूलेगी. नप शहर में प्रति वर्ग फुट के हिसाब से […]

अब प्रमुख सड़कों के हिसाब से टैक्स वसूलने की तैयारी

भभुआ सदर : नगर विकास व आवास विभाग के आदेश पर नगर पर्षद अब अगर आपका घर शहर के मुख्य सड़क पर हैं, तो आपसे टैक्स के रूप में 20 रुपये प्रतिवर्ग फुट के अनुसार वसूलेगी. नप शहर में प्रति वर्ग फुट के हिसाब से गृह करारोपण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. वर्ग फुट के आधार पर गृह करारोपण को लेकर नगर के विभिन्न प्रधान मुख्य सड़कों, मुख्य सड़कों के अलावे अन्य सड़कों पर अवस्थित भवनों के सर्वे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है.
सर्वेयर को सर्वे करने को नप द्वारा प्रपत्र उपलब्ध कराया जा चुका है.जानकार सूत्रों की माने तो नये सिरे से वर्ग फुट के आधार गृह करारोपण के सवाल पर नप बोर्ड और नप प्रशासन के बीच एकरूपता का अभाव कायम है. नप प्रशासन एक तरफ नगर पर्षद के राजस्व में बढ़ोतरी व नगर विकास के आदेश सहित पूर्व के नप बोर्ड द्वारा वर्ग फुट के आधार पर करारोपण की स्वीकृति प्रदान किये जाने के बल पर नये सिरे से करारोपण की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. नप का राजस्व बढ़ाने व शहर में साफ-सफाई के लिए इसे जरूरी बताया जा रहा है. उधर, नगर पर्षद में सुविधा दिये बगैर अधिक टैक्स वसूली किये जाने को लेकर शहर के लोगों में अंदर ही अंदर उबाल है.
शहर के विजय दास, मिथिलेश सिंह, नंदूलाल आदि का कहना था कि नगर पर्षद प्रकाश, पेयजल, साफ-सफाई के मामले में पूरी तरह से फेल हैं. लेकिन, टैक्स उन्हें समय पर चाहिए. उनका कहना था कि नप पहले गंदगी सहित अन्य परेशानियों से निजात दिलाये. उसके बाद शहर के अनुसार टैक्स वसूले. क्योंकि, राजस्व लाभ के नाम पर भभुआ नगर जैसे नगर पर्षद क्षेत्र में प्रति वर्ग फुट के हिसाब से गृह करारोपण उचित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें