31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंधे से कंधा मिला कर नये भारत का करेंगे निर्माण

कार्यक्रम. लिच्छवी भवन में संकल्प सिद्धि सम्मेलन का आयोजन जनप्रतिनिधियों को दिलायी गयी पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प की शपथ भभुआ शहर : जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में गुरुवार को संकल्प सिद्धि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें नौ बजे से एक बजे तक भभुआ अनुमंडल के बीडीसी, जिला पार्षद व दो से पांच […]

कार्यक्रम. लिच्छवी भवन में संकल्प सिद्धि सम्मेलन का आयोजन

जनप्रतिनिधियों को दिलायी गयी पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प की शपथ
भभुआ शहर : जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में गुरुवार को संकल्प सिद्धि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें नौ बजे से एक बजे तक भभुआ अनुमंडल के बीडीसी, जिला पार्षद व दो से पांच बजे तक मोहनिया अनुमंडल के बीडीसी व जिला पार्षद ने सम्मेलन में भाग लिया. सम्मेलन का उद्घाटन जिप अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता केके उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया. वरीय समाहर्ता केके उपाध्याय ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अपने पंचायत को जल्द से जल्द खुले में शौच से मुक्त कराएं, जो पंचायत खुले में शौचमुक्त होगी.
उस पंचायत को विकास के लिए राशि भेजी जायेगी. सम्मेलन में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर है. महात्मा गांधी के करो या मरो के आह्वान से प्रेरित होकर हर हिंदुस्तानी ने भारत को आजादी दिलाने का संकल्प लिया था. भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर हम इस जनांदोलन में शामिल होकर सेनानी को नमन करते हैं. हम सब एक संकल्प लें कि कंधे से कंधा मिला कर नये भारत का निर्माण करेंगे.
सम्मेलन में बीडीसी व जिला पार्षद ने पीएम मोदी के 2022 तक नये भारत के निर्माण, स्वच्छ भारत, गरीबीमुक्त भारत, भ्रष्टाचारमुक्त भारत, आतंकवादमुक्त भारत, संप्रदायवादमुक्त भारत, जातिवादमुक्त भारत, अपना गांव उन्नत गांव बनाने, अपनी ग्राम पंचायत के प्रति दायित्व का निर्वहन करने, 2022 तक हर गरीब को घर दिलाने, हर हाथ को कुशल बनाने, हर गांव को वृक्षों से आच्छादित करने, हर घर तक पक्की सड़क, हर गांव में स्वयं सहायता समूह व लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, मिशन अंत्योद्य को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया.
सम्मेलन में मुखियाओं ने नहीं लिया भाग
सम्मेलन में भभुआ व मोहनिया अनुमंडल के कई प्रखंड के बीडीसी, जिला पार्षद ने भाग लिया. इस सम्मेलन में भभुआ व मोहनिया अनुमंडल के मुखियाओं ने भाग नहीं लिया. इसका कारण मुखिया का अधिकारों में कटौती होना बताया जाता है. मुखियाओं के सम्मेलन में भाग नहीं लेने के कारण लिच्छवी भवन में इसका असर देखने को मिला. इसके अलावे भभुआ अनुमंडल से लगभग 100 जनप्रतिनिधियों ने ही भाग लिया था. मौके पर रामपुर प्रखंड के अमाव के बीडीसी सुनील यादव, दुखी मल्लाह, बाल भारती, उप प्रमुख नथुनी पासवान, विनोद शर्मा, जहांगीर अंसारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें