31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों से नोनार से लापता युवक का कुएं से मिला शव

नोनार के संजय सिंह का शव गांव के ही कुएं में मिला शव देख कर परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़ रामगढ़ : नोनार गांव स्थित दक्षिण तरफ एक कुएं से दिनों से लापता युवक का शव बरामद होते ही गांव में सनसनी फैल गयी. पता चला है कि युवक की मौत रहस्यमय तरीके से […]

नोनार के संजय सिंह का शव गांव के ही कुएं में मिला
शव देख कर परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
रामगढ़ : नोनार गांव स्थित दक्षिण तरफ एक कुएं से दिनों से लापता युवक का शव बरामद होते ही गांव में सनसनी फैल गयी. पता चला है कि युवक की मौत रहस्यमय तरीके से हुई है. इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रजिंद्र सिंह का 40 वर्षीय पुत्र संजय सिंह हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि संजय सिंह तीन दिन से लापता था. परिजनों द्वारा उनकी काफी खोजबीन की जा रही थी. मगर, कहीं पता नहीं चल सका.
मंगलवार को गांव स्थित एक कुएं में एक शव पानी में कुछ लोगों ने देख कर शोर मचाना, तो काफी लोग कुएं के पास जमा हो गये. गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया, तो पता चला कि शव संजय सिंह का है.
बेटे के शव को देख वृद्ध पिता बदहवास होकर जमीन पर गिर गये. मृतक की मां अपने बेटे के याद में रो रोकर बेहोश हो रही थी. पता चला है कि मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था. मृतक का एक पुत्र व एक पुत्री होने की बात बतायी गयी. मृतक की हत्या के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है. इस मामले में पुलिस ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें