Advertisement
पांच महिलाओं के कटे बाल
भभुआ सदर. इन दिनों बाल कटने की घटनाओं में पकड़ी रफ्तार के चलते लोगों में खास कर महिलाओं में काफी दहशत है. इधर, ग्रामीण इलाकों में पिछले दो दिनों में पांच महिलाओं के बाल कट गये. बाल कटने की सभी घटनाएं दोपहर की बतायी जाती है, जब महिलाएं घर में सोयी हुई थीं. बाल कट […]
भभुआ सदर. इन दिनों बाल कटने की घटनाओं में पकड़ी रफ्तार के चलते लोगों में खास कर महिलाओं में काफी दहशत है. इधर, ग्रामीण इलाकों में पिछले दो दिनों में पांच महिलाओं के बाल कट गये. बाल कटने की सभी घटनाएं दोपहर की बतायी जाती है, जब महिलाएं घर में सोयी हुई थीं. बाल कट जाने से अस्पताल में अचेत अवस्था में इलाज के लिए पहुंची चैनपुर पुरुषोत्तमपुर की संजु बिंद के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को वह दोपहर तीन बच्चों के साथ सोयी थी.
तभी महिला के बाल काट लिये गये. इधर, इसी प्रकार से जयपुर मोहनिया के कौशल्या देवी, पति मोहन सिंह, खामीदौरा दुर्गावती की रीता देवी पति युगल राम, पंची की लालती देवी पति प्रेम राम, बैरी चांद की कविता देवी पति अजीत कुमार के भी बाल कट जाने के बाद बीमार पड़ गयी और परिजनों को उन्हें इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाना पड़ा.
चला जागरूकता कार्यक्रम, भभुआ गांवों में इन दिनों फैली चोटी कटवा की दहशत कम करने और जागरूकता को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सदर अस्पताल में स्थित जिला मानसिक, स्वास्थ्य इकाई कैमूर द्वारा ऐसा ही एक जागरूकता कार्यक्रम बारे स्थित पंडित देवनाथ पांडेय उच्च विद्यालय में चलाया गया. शिक्षित हो रही छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम में वक्ताओं ने नैदानिक, मनोवैज्ञानिक भावना कुमारी गुप्ता ने छात्राओं को बताया कि विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों के कारण व्यक्ति भ्रमित हो जाते हैं. इसके लक्षण व उपचार पर भी जानकारी दी. राजा उपाध्याय ने बताया कि चोटी कटने की इस प्रकार की अधारनाएं महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में मात्र 10.2 प्रतिशत होता है. मौके पर अजय कुमार, चिंता कुमारी, अशोक कुमार, प्रियंका सहित मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement