31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिया गांव में डायरिया से दो दर्जन लोग आक्रांत

अनुमंडलीय अस्पताल से डॉक्टरों की टीम पहुंची दिया गांव, किया इलाज छह लोगों की स्थिति गंभीर मोहनिया शहर : दिया गांव में दो दर्जन लोग डायरिया से बीमार हैं, जिनका इलाज शनिवार की शाम अनुमंडलीय अस्पताल से पहुंची टीम द्वारा किया गया. आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. पता चला है कि डायरिया की […]

अनुमंडलीय अस्पताल से डॉक्टरों की टीम पहुंची दिया गांव, किया इलाज
छह लोगों की स्थिति गंभीर
मोहनिया शहर : दिया गांव में दो दर्जन लोग डायरिया से बीमार हैं, जिनका इलाज शनिवार की शाम अनुमंडलीय अस्पताल से पहुंची टीम द्वारा किया गया. आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. पता चला है कि डायरिया की चपेट में आने से गांव के कुल 22 लोग बीमार हो गये. इसमें कई लोग नजदीकी अस्पताल, रामगढ़ के रेफर अस्पताल व कुछ लोग अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए शनिवार को भरती हुए. गांव में मेडिकल टीम ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव से लेकर लोगों के बीच ओआरएस का पाउडर वितरित किया गया और बीमार लोगों का इलाज किया.
डायरिया से जो हैं बीमार : दिया गांव में फैले डायरिया से बीमार लोगों में राजू कुमार, रवि कुमार, रिंकी कुमार, अरुण कुमार, चांदनी कुमारी, ज्योति कुमारी, कुमारी देवी, रामरती कुंवर, विनता देवी, पिंटू कुमार, रेनू कुमारी, विनोद धोबी, लव कुमार, कुश कुमार, धनंजय राम, विश्वनाथ पासवान, विद्या सागर तिवारी, गोविंदा, काजल कुमारी, सोनमती कुंवर, निर्मला देवी, ममता देवी शामिल है.
डायरिया से कैसे करें बचाव : डायरिया से बचाव को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि बरसात में अक्सर डायरिया की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. डायरिया अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, बल्कि यह बीमारी का लक्षण होता है. यह इन्फेक्शन से होता है, जो दूषित भोजन, पानी व एलर्जी या तनाव आदि से होता है. इसमें मुख्य रूप से दूषित पानी से यह फैलता है, जिससे बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
बोले अधिकारी
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि दिया गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर डॉ विमल केशरी, हेल्थ एजुकेटर संजीव कुमार, एएनएम मालती कुमार व सुषमा हेमरन को दवा, सुई व ब्लीचिंग पाउडर के साथ भेजा गया. छह लोग मुख्य रूप से बीमार थे. कुल 22 लोगों के बीच दवा वितरण व इलाज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें