Advertisement
पुसौली में ट्रेन की चपेट में आने से छह गायों की मौत
स्टेशन के पास हुई घटना एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन पुसौली : गया-मुगलसराय रेलखंड के पुसौली स्टेशन के पास शुक्रवार को एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से करीब छह गायों की कटने से मौत हो गयी. गायों के मांस इंजन में फंसने व दो बोगियों का डायनेमो बेल्ट उतरने के कारण एक […]
स्टेशन के पास हुई घटना
एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन
पुसौली : गया-मुगलसराय रेलखंड के पुसौली स्टेशन के पास शुक्रवार को एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से करीब छह गायों की कटने से मौत हो गयी. गायों के मांस इंजन में फंसने व दो बोगियों का डायनेमो बेल्ट उतरने के कारण एक घंटे तक ट्रेन पुसौली स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को कुछ देर तक परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बीकानेर-कोलकाता(12495) बीकानेर से कोलकाता सुबह करीब नौ बजे डाउन रिवरर्सेबल लाइन से जा रही थी.
इसी बीच अचानक रेलवे ट्रैक पर गायें आ गयीं. इनमें छह गायों की मौत हो गयी. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से पशुपालक गाय का झुंड लेकर पहाड़ यानी अधौरा जा रहा थे कि झुंड से छह गायें रेलवे लाइन पर आ गयीं.
डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी के खड़ी होने से गायें आगे नहीं जा सकीं और ट्रेन की चपेट में आ गयीं. हादसे के दौरान दो बोगियों का डायनेमो बेल्ट भी उतर गया और इंजन जाम हो गया. इसके कारण एक घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही, इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. डाउन रूट की गाड़ियों को डाउन लूपलाइन से गुजारा गया. सूचना पर पहुंचे रेलवे के मैकेनिकों ने मलबे को बोगी व इंजन से निकाला. खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका था कि किस पशुपालक की गायें थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement