31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की जमीन पर कब्जा करनेवालों पर दर्ज करें केस

गड़बड़ी मिलने पर पदाधिकारियों को लगायी फटकार मोहनिया सदर : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में आयोजित साप्ताहिक बैठक में डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों से विभिन्न तरह की जानकारियां ली. सबसे पहले आवास पर्यवेक्षक अजीत कुमार से जानकारियों को ली. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर फटकार लगाते हुए […]

गड़बड़ी मिलने पर पदाधिकारियों को लगायी फटकार
मोहनिया सदर : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में आयोजित साप्ताहिक बैठक में डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों से विभिन्न तरह की जानकारियां ली. सबसे पहले आवास पर्यवेक्षक अजीत कुमार से जानकारियों को ली. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर फटकार लगाते हुए अगली बैठक में पूरी जानकारी रखने की हिदायत दी.
उनके बचाव में उतरे बीडीओ अरुण सिंह को भी फटकार लगाया. इसके बाद बीइओ अनंत सिंह से जानकारी लेनी शुरू की. बीइओ ने बताया कि एक जगह चापाकल खराब और दूसरी जगह बरतन के अभाव में एमडीएम बंद है. उन्होंने पूछा कि इस बाबत क्या पीएचइडी को सूचना दी गयी है. बीइओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, बैरी, में भवन जर्जर होने की वजह से वहां के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय, निश्रवलियां, में शिफ्ट किया गया है. बैरी के विद्यालय भवन पर ग्रामीणों का अवैध कब्जा है. निदेशक ने थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए जमीन की नापी करा अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया.
वार्ड मैंपिंग के बारे में नहीं बता सकीं पर्यवेक्षिका
बाल विकास परियोजना से आयीं पर्यवेक्षिका नयी गाइड लाइन सहित वार्ड मैपिंग के विषय में पूछे जाने पर कुछ भी नहीं बता सकीं. निदेशक ने दुख व्यक्त करतें हुए कहा कि जब जानकारी ही नहीं है, तो ऐसे काम क्या करेंगी.
41 दवाओं में से 21 दवाएं ही उपलब्ध
स्वास्थ्य प्रबंधक सर्वेश कुमार ने बताया कि ओपीडी में 41 दवाएं होनी चाहिए, लेकिन 21 दवाएं ही उपलब्ध हैं. इसको गंभीरता से लेते हुए निदेशक ने कहा कि दवाएं भंडार कक्ष में भरी रहे यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि मरीजों को देना. कुत्ता के काटने के बाद लगनेवाला एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है.
एंटी स्नेक रैबीज के आठ इंजेक्शन ही उपलब्ध हैं. प्रखंड में पांच अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र है, जिसमें बढुपर के अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए रास्ता नहीं है. मनरेगा पीओ को तुरंत जांच कर रास्ता बनवाने का आदेश दिया.
कृषि के लिए खाद की नहीं है कमी
बीएओ गणेश सिंह ने बताया कि यहां खाद की कोई कमी नहीं है. सामान्य रूप से दुकानों पर खाद मिल रही है.अब तक 350 किसानों को श्रीविधि से खेती करने के लिए बीज दिया गया है. निदेशक ने उन सभी दुकानों की जांच करने का आदेश बीडीओ को दिया, जहां से किसानों को बीज दिया जा रहा है. बीडीओ अरुण सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष दो अक्तूबर से स्वच्छता को लेकर गांवों में शौचालय निर्माण कराना शुरू किया गया है. कुछ पदाधिकारियों व कर्मियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी वजह से यह पूरी तरह सफल नहीं हो सका. हर पंचायत में 60 कर्मियों को मिल कर इस दिशा में लोगों को जागरूक करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें