शहर में छोटे सिलिंडरों में गैस रिफिलिंग का धंधा जोरों पर
Advertisement
शहर में गैस रिफिलिंग, गांव में छापा
शहर में छोटे सिलिंडरों में गैस रिफिलिंग का धंधा जोरों पर भभुआ सदर : शहर में इन दिनों अवैध रूप से घरेलू रसोई गैस व छोटे सिलिंडरों में रिफिलिंग का धंधा जोरों पर हैं. लेकिन, प्रशासन के अधिकारी शहर में हो रही गैस रिफिलिंग के धंधे को नजरअंदाज कर छोटे-छोटे बाजारों व गांवों में अवैध […]
भभुआ सदर : शहर में इन दिनों अवैध रूप से घरेलू रसोई गैस व छोटे सिलिंडरों में रिफिलिंग का धंधा जोरों पर हैं. लेकिन, प्रशासन के अधिकारी शहर में हो रही गैस रिफिलिंग के धंधे को नजरअंदाज कर छोटे-छोटे बाजारों व गांवों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहे दुकानदारों के यहां छापेमारी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि चार दिन पहले एएसपी व भभुआ एसडीओ द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर से 18 किलोमीटर दूर मनिहारी बाजार स्थित एक गैस रिफिलिंग की दुकान पर छापेमारी कर आठ सिलिंडर जब्त की थी. लेकिन, शहर के जेपी चौक, पटेल चौक, सदर अस्पताल के सामने, शिवाजी चौक, नप कार्यालय के कटरे में, पुराना चौक, गुुरुद्वारा के समीप आदि स्थानों पर खुलेआम रसोई गैस की बिक्री व छोटे सिलिंडरों में गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा है, जिस पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है.
वैसे भी अब हर घर की जरूरत और भोजन का आधार बना रसोई गैस मामूली खामियों या अनदेखी के चलते कभी कभार विस्फोटक रूप ले लेती है. माना जाता है कि मामूली चुक से एलपीजी सिलिंडर भारी नुकसान पहुंचा सकती है. इसके बावजूद शहर की दुकानों में नियमों की अनदेखी कर छोटे सिलिंडर में गैस रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिससे लगातार जान और माल का खतरा सिर पर नाचता रहता है. लेकिन, प्रशासनिक शिथिलता की वजह से शहर में मुख्य सड़क व बाजार में गैस रिफिलिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. जबकि, छोटे सिलिंडरों में गैस रिफिल करना या रसोई गैस की कालाबाजारी करना कानूनन जुर्म है और ऐसा करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी प्रावधान है.
इस मामले में भभुआ एसडीओ ललन प्रसाद ने बताया कि समय-समय पर गैस रिफिलिंग करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जाती है. जल्द ही एक टीम का गठन कर शहर में रिफिलिंग करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement