Advertisement
फेसबुक पर वीडियो वायरल करने का मामला पहुंचा थाना
भभुआ सदर : एक लड़की का डांस वीडियो फेसबुक पर वायरल करने का मामला थाने पहुंचा है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के कलवरिया गांव की पीड़ित युवती द्वारा महिला थाने में गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज करने को आवेदन दिया गया है. आवेदन में युवती ने बताया कि […]
भभुआ सदर : एक लड़की का डांस वीडियो फेसबुक पर वायरल करने का मामला थाने पहुंचा है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के कलवरिया गांव की पीड़ित युवती द्वारा महिला थाने में गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज करने को आवेदन दिया गया है.
आवेदन में युवती ने बताया कि वह अपने गोतिया में बच्चे के जन्म पर डांस कर रही थी कि इसी दौरान उसका वीडियो बना लिया और चार जून को उसे फेसबुक पर गंदी-गंदी बातें लिख कर उन लड़कों द्वारा पोस्ट कर दिया गया, जिसके चलते उसकी काफी बदनामी हुई. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष दुर्गावती थाने भी शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था.
लेकिन, वहां इस मामले को दर्ज नहीं किया गया. गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में गुहार लेकर पहुंचने पर एसपी हरप्रीत कौर द्वारा युवती को मामला दर्ज कराने के लिए महिला थाने भेज दिया. महिला थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष सरोज सिन्हा ने बताया कि युवती का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement