19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे घंटे की बारिश में ही चलना-फिरना हुआ दुश्वार

बारिश से सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय सहित शहर की सड़कों पर हुआ जलजमाव भभुआ सदर : शुक्रवार की दोपहर एक बजे के बाद एकाएक तेज बारिश ने भभुआ शहर में लोगों का चलना फिरना दुश्वार कर दिया. बारिश के पानी से शहर की मुख्य सड़कों सहित सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, सब्जीमंडी रोड आदि में भयंकर […]

बारिश से सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय सहित शहर की सड़कों पर हुआ जलजमाव
भभुआ सदर : शुक्रवार की दोपहर एक बजे के बाद एकाएक तेज बारिश ने भभुआ शहर में लोगों का चलना फिरना दुश्वार कर दिया. बारिश के पानी से शहर की मुख्य सड़कों सहित सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, सब्जीमंडी रोड आदि में भयंकर जलजमाव हो गया और इन जगहों पर लोगों को बरसात और नाले के मिश्रण पानी से होकर जाना पड़ा.
इस दौरान एकता चौक पर इतना पानी भर गया कि दोपहिया निकलना तो दूर पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया. हालांकि, पिछले तीन दिनों से भयंकर गरमी झेल रहे लोगों को इस आधे घंटे की झमाझम बारिश ने काफी राहत प्रदान की. लेकिन, शहरवासियों को बारिश के पानी के बीच जाम पड़े नाले व नालियों के चलते उन्हें भयंकर जलजमाव का भी सामना करना पड़ा.
खास कर महिलाओं को जलजमाव के कारण अधिक परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि, आधे घंटे के बार बारिश खत्म गयी और कड़क व चमकदार धूप निकल आयी. लेकिन, आधे घंटे की बारिश ने धूप खिलने के बावजूद कई घंटों तक लोगों को पानी पानी किये रहा. शहर के कुछ लोगों का कहना था कि अगर आधे घंटे की बरसात से शहर की नारकीय स्थिति हो जा रही है तो आगे क्या होगा. जबकि, अभी पूरा बरसात बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें