Advertisement
बरसात पूर्व शहरी नालियों की सफाई की चिंता
जल्द नाले-नालियों की सफाई है नयी नगर सरकार की प्राथमिकता खराब चापाकलों की होगी मरम्मत, मुहल्लों में जल्द लगेंगी स्ट्रीट लाइट भभुआ सदर : गुरुवार को नगर की सरकार ने अपना कार्यभार संभाल लिया. गुरुवार को नप कार्यालय में कार्यभार संभालने पहुंचे युवा नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य उर्फ जॉनी व उप मुख्य पार्षद […]
जल्द नाले-नालियों की सफाई है नयी नगर सरकार की प्राथमिकता
खराब चापाकलों की होगी मरम्मत, मुहल्लों में जल्द लगेंगी स्ट्रीट लाइट
भभुआ सदर : गुरुवार को नगर की सरकार ने अपना कार्यभार संभाल लिया. गुरुवार को नप कार्यालय में कार्यभार संभालने पहुंचे युवा नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य उर्फ जॉनी व उप मुख्य पार्षद नाहिदा परवीन सर्वप्रथम कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों से मुलाकात और उनके कार्यों को बारीकी से जाना.
तत्पश्चात दोनों ने अपनी कुरसी संभाली. कार्यभार संभालने के बाद नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार जॉनी ने अपनी पहली प्राथमिकता में बरसात से पहले शहर के जाम सभी नाले-नालियों की सफाई की बात कही. उन्होंने कहा कि फिलहाल नगर पर्षद के 72 संविदा व आठ नियमित सफाईकर्मियों से नाले की उड़ाही करायी जायेगी. अगर, जरूरत पड़ी तो अन्य मजदूरों को भी इस काम में लगाया जायेगा. ताकि, बरसात से पहले नाले-नालियों की स्थिति ठीक रहे और शहरवासियों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े.
इसके अलावे नप अध्यक्ष ने शहर में बिगड़े चापाकलों की मरम्मत, गंदगी व गली मुहल्लों में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगाने को अपनी दूसरी प्राथमिकता बतायी. उन्होंने कहा कि नप के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह शहर में बिगड़े चापाकल व स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सर्वे करा इसकी रिपोर्ट दे. ताकि, जल्द से जल्द शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने व चापाकल की मरम्मत शुरू कराया जा सके.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पार्षदों ने गर्मजोशी से किया स्वागतइसके पहले गुरुवार को कार्यभार संभालने पहुंचे नप अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य उफ जॉनी व उपाध्यक्ष नाहिदा परवीन का पार्षदों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
इस दौरान उपस्थित पार्षदों ने नप के सभाकक्ष में एक स्वागत समारोह का आयोजन कर नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया. इस मौके पर वार्ड पार्षद उत्तम चौरसिया ने कहा कि नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से हम सभी पार्षदों व शहरवासियों को विकास की काफी उम्मीदें हैं. शहर के विकास के लिए हम पार्षदों द्वारा भी सहयोग किया जायेगा. ताकि शहर में सबके साथ सबका विकास हो सके. नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के स्वागत के दौरान वार्ड पार्षद उर्मिला देवी, शकुंतला देवी, फरह नाज, बदरुद्दीन राइन, मीना देवी, प्रीति कुमारी, मुन्ना प्रसाद गुप्ता व पार्षद प्रतिनिधि बलदाऊ सिंह, संजु राम, रवि सिंह सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.
दो दिनों में होगा सशक्त समिति का गठन : नगर सरकार के कार्यभार संभालने के बाद नप अध्यक्ष ने समितियों के गठन के बारे में बताया कि सशक्त स्थायी समिति व क्रय समिति सहित अन्य समितियों का गठन जल्द ही कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्षदों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है. अगले दो या तीन दिनों में सभी समितियों का गठन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement