Advertisement
दिनदहाड़े यात्रियों से लूटपाट का प्रयास
नकाब डाले हुए थे सभी अपराधी मारपीट कर ड्राइवर से मोबाइल फोन व रुपये छीने भभुआ : मंगलवार की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे भभुआ मोहनिया सड़क पर सेमरिया मोड़ के पास छह नकाबपोश अपराधियों ने मोहनिया जा रही सवारी गाड़ी में बैठे यात्रियों से लूटपाट का प्रयास किया. इस दौरान पिकअप चालक अखलासपुर पटिया निवासी […]
नकाब डाले हुए थे सभी अपराधी
मारपीट कर ड्राइवर से मोबाइल फोन व रुपये छीने
भभुआ : मंगलवार की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे भभुआ मोहनिया सड़क पर सेमरिया मोड़ के पास छह नकाबपोश अपराधियों ने मोहनिया जा रही सवारी गाड़ी में बैठे यात्रियों से लूटपाट का प्रयास किया. इस दौरान पिकअप चालक अखलासपुर पटिया निवासी राधेश्याम बिंद ने जब अपराधियों का विरोध किया, तो उसकी बेरहमी से पिटाई की. उसका दायां हाथ टूट गया है.
अपराधियों ने उसके पास रखे 4500 रुपये व मोबाइल फोन छीन लिये. घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जांच की. जख्मी ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
भभुआ अखलासपुर स्टैंड से पिकअप में सवार हुआ था एक अपराधी: बताया जाता है कि भभुआ-अखलासपुर स्टैंड से मोहनिया जानेवाली पिकअप सवारी गाड़ी में एक अपराधी स्टैंड से ही सवार हो गया था. समेरिया मोड़ के पास अचानक उक्त युवक ने सामान गिरने का बहाना कर पिकअप को रोकने को कहा.
वाहन के रुकते ही पास के पुल के पास छिपे पांच अपराधी बाहर निकल आये व पिकअप में बैठी तीन महिला व 13 पुरुष से लूटपाट की कोशिश की. पिकअप चालक ने जब इसका विरोध किया, तो उसकी पिटाई करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके पास से रुपये व मोबाइल फोन लेकर वे लोग चलते बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement