31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सशक्त स्थायी समिति के गठन पर होगा विमर्श

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष शहर की समस्याओं पर करेंगे पार्षदों के साथ चर्चा भभुआ सदर : बुधवार से भभुआ नगर पर्षद में चुन कर आयी नगर की सरकार अपना कार्य भार उठाने जा रही है. इसको लेकर नप भभुआ में नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के कार्यभार संभालने व उनके स्वागत की सारी […]

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष शहर की समस्याओं पर करेंगे पार्षदों के साथ चर्चा

भभुआ सदर : बुधवार से भभुआ नगर पर्षद में चुन कर आयी नगर की सरकार अपना कार्य भार उठाने जा रही है. इसको लेकर नप भभुआ में नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के कार्यभार संभालने व उनके स्वागत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के अनुसार सर्व प्रथम अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व पार्षदों का नागरिक अभिनंदन होगा.
तत्पश्चात नगर पर्षद की कार्यभार संभालते हुए नये अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य उर्फ जौनी शहर की समस्याओं खास कर बरसात के पहले शहर को जलजमाव सहित अन्य शहरी समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर उपाध्यक्ष व पार्षदों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा करेंगे. इसके पहले नप की नयी सरकार बनने के बाद कार्यालय कर्मचारी अध्यक्ष के स्वागत व उनके कार्यालय को दुरुस्त करने की पहल शुरू कर दी है.
पता चला है कि पिछले दो-तीन दिनों से नगर पर्षद कार्यालय में साफ-सफाई के साथ नये परदे व कुसन लगाने में जुटे थे. कार्यालय के कर्मचारी भी अपने पास रखे संचिका व फाइलों को दुरुस्त व पूरा करने में दिन-रात जुटे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि नये मुख्य पार्षद कार्यभार संभालने के साथ ही कई फाइलों का अवलोकन करनेवाले हैं. इसके अलावे सशक्त स्थायी समिति का गठन सहित कई उपसमितियों पर गठन प्रक्रिया पर भी पार्षद व मुख्य पार्षद के बीच चर्चा होने की संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें