31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज 350 रुपये में लड़की का हो जाता है विवाह

महज पांच माह में फटाफट 1660 हुए विवाह जहानाबाद (सदर) : न शहनाई की धुन, न बैंड-बाजा की आवाज, न मंडप व पंडाल बनाने की चिंता और न ही बरातियों का स्वागत करने की चिंता. इन सब चिंताओं से परे शहर के संगम घाट पर स्थित गौरक्षणी माता मांडेश्वरी के मंदिर में शादी-विवाह के लगन […]

महज पांच माह में फटाफट 1660 हुए विवाह

जहानाबाद (सदर) : न शहनाई की धुन, न बैंड-बाजा की आवाज, न मंडप व पंडाल बनाने की चिंता और न ही बरातियों का स्वागत करने की चिंता. इन सब चिंताओं से परे शहर के संगम घाट पर स्थित गौरक्षणी माता मांडेश्वरी के मंदिर में शादी-विवाह के लगन में रोजाना सैकड़ों विवाह संपन्न हो रहे हैं. शादी-विवाह के इस लगन में गौरक्षणी माता मांडेश्वरी के मंदिर में 1660 जोड़ों का विवाह संपन्न हो चुका है. अप्रैल एवं मई महीने में 566 विवाह 30 मई तक संपन्न हो चुके हैं. यहां शादी के लिए न तो बरातियों की जरूरत है और न ही खाने-खिलाने की. न टेंट-शामियाना व पंडाल लगाने की जरूरत है न ही बैंड-बाजे की. वर्तमान दौड़ में लड़की वालों द्वारा जोरदार तैयारी की जाती है.
जयमाला आदि कराया जाता है. पंडित जी भी इन शादियों में मुहूर्त देख कर ही शादी कराते हैं. एक शादी कराने के लिए पंडित जी पूरी रात तत्पर रहते हैं. वहीं गौरक्षणी स्थित माता मांडेश्वरी मंदिर मे महज एक घंटा में ही फटाफट विवाह संपन्न हो जाता है. गौरक्षणी मंदिर में लड़का पक्ष से जहां 450 रुपये शादी कराने के लिए लिये जाते हैं, वहीं लड़की पक्ष से महज 350 रुपये. महज 800 रुपये में लड़का-लड़की का मात्र एक घंटा में विवाह कार्य संपन्न हो जाता है. यहां भी बरात का स्वागत किया जाता है,
लेकिन पंडित जी फटाफट मात्र एक घंटा में ही विवाह कार्य संपन्न करा देते हैं. लगन के दिन गौरक्षणी में शादी-विवाह को लेकर भीड़ उमड़ जाती है. एक शादी संपन्न भी नहीं होती है कि दूसरी शादी करवाने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है. अप्रैल-मई माह में अब तक 566 जोड़ों का विवाह संपन्न हो चुका है. इस संबंध में गौरक्षणी मंदिर कमेटी के प्रबंधक धीरेंद्र सिन्हा उर्फ पप्पू ने कहा कि शादी कराने के लिए मंदिर कमेटी के द्वारा लड़का पक्ष से 450 रुपया तथा लड़की पक्ष से 350 रुपये लिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें