19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व 64 हजार रुपये जब्त

आठ जुआरी गिरफ्तार थाना गेट के पास पुलिस कस्टडी से फरार हो गया एक युवक छह बाइकें , मोबाइल फोन और ताश के पत्ते भी हुए जब्त जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात शहर के स्टेशन रोड स्थित आइडीबीआई बैंक […]

आठ जुआरी गिरफ्तार
थाना गेट के पास पुलिस कस्टडी से फरार हो गया एक युवक
छह बाइकें , मोबाइल फोन और ताश के पत्ते भी हुए जब्त
जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात शहर के स्टेशन रोड स्थित आइडीबीआई बैंक के बगल में वर्षों से संचालित एक कबाड़ी की दुकान में छापेमारी की . इस दौरान वहां जुआ खेलते आठ युवकों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों में पांच युवक शहर के प्रमुख व्यवसायी या व्यवसायी के पुत्र हैं जो किराना , कपड़ा और रेडिमेड का कारोबार करते हैं. दुकान बबन कुमार की है.
जो वर्षों से कबाड़ का व्यवसाय कर रहा है. गिरफ्तार आठ लोगों में एक युवक पुलिस की लापारवाही से नगर थाना के गेट के समीप से फरार हो गया. उन लोगों के पास से बारह बोतल रॉयल स्टैग कंपनी की शराब , शराब की छह खाली बोतल ,64 हजार रुपये ,छह मोबाइल फोन, छह बाइकें और ताश के पत्ते जब्त किये गये हैं. कबाड़ की दुकान में गैम्बलिंग(जुआ) हो रहा था. गिरफ्तार लोगों में काजीसराय का धनंजय कुमार, शिवाजी पथ का संजय कुमार, खंचिया टोला का मुन्ना कुमार, मलहचक का राजकुमार,पंचमहल्ला का जितेंद्र कुमार, बड़ी संगत मुहल्ला का विशाल साव और रॉकी कुमार शामिल है.
इन सातों के अलावा छोटकी कल्पा गांव के निवासी मुन्ना उर्फ मुकेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. जो नगर थाना के गेट के पास से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले आरक्षी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि जुआ खेलने ,खेलवाने ,शराब पीने एवं बेचने के आरोप में गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेजा जा रहा है. पुलिस कस्टडी से फरार हुए जुआरी और कबाड़ दुकान के संचालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनो शीघ्र पकड़े जायेंगे. कबाड़ दुकान को सील करने का आदेश दिया गया है..
कबाड़ की आड़ में हो रहा था गैम्बलिंग:एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कई दिनों से बबन कबाड़ी नामक व्यक्ति की दुकान में शाम के बाद से कई लोगों का जमावड़ा लगता है.
वहां अक्सर बाइकें आती है. बाइक सवार शराब की बोतलें लेकर दुकान में जाते हैं. कबाड़ की आड़ में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है. जो मध्य रात्रि तक जारी रहता है. सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एकेपाल के नेतृत्व में एसआइ मुकेश कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ कबाड़ दुकान की चौतरफा घेराबंदी की और मेन गेट को खुलवाया. गेट खोलते हीं पुलिस को देख दुकान के भीतर जुआ खेलते युवकों के होश उड़ गये.
युवक नशे की हालत में थे. पुलिस ने वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया. उसके पास से 64 हजार रुपये ,ताश के पत्ते ,शराब की खाली और भरी बोतलें एवं बाइकें जब्त की. गिरफ्तार युवकों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराया गया.
पुलिस कस्टडी से जुआरियों का हेड फरार :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटकी कल्पा निवासी मुन्ना उर्फ मुकेश सिंह ही कबाड़ दुकान में जुआ खेलने-खेलवाने का काम करता था.
वह शहर के कुछ प्रमुख व्यवसायियों को पूरी व्यवस्था रहने की बात कहकर जुआरियों को इकठ्ठा करता था. मंगलवार की रात भी कबाड़ दुकान में जुआ का खेल पूरे परवान पर था. शराब और कबाव का दौर अनवरत जारी था. मुकेश सिंह जुआरियों के लिए शराब और खाने-पीने का पुख्ता प्रबंध करता था. जब उसे गिरफ्तार कर थाना लाया जा रहा था और नगर थाना गेट के पास पुलिस की गाड़ी रूकी तो वह एक आरक्षी की लापरवाही से मौका पाकर फरार हो गया.
थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुई एफआइआर :इस सिलसिले में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. जिसमें गिरफ्तार आठ लोगों को नामजद बनाया गया है. देर शाम तक गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रहीं थी. एसपी के अनुसार थाना के पास से फरार हुए मुकेश उर्फ मुन्ना के विरुद्ध अलग से प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें