27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केकरा सहारे बचवई हो रजवा

चालक की हत्या के बाद घेजन व कोरियामा गांव में मातम मखदुमपुर : रतनी एवं गया जिले के बेलागंज प्रखंड की सीमा पर बसा घेजन नीमबिगहा में ट्रैक्टरचालक सत्येंद्र मांझी की हत्या से आसपास के ग्रामीण काफी चिंतित हैं. वहीं, चालक की पत्नी सीमा देवी व मां कोसमी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. […]

चालक की हत्या के बाद घेजन व कोरियामा गांव में मातम

मखदुमपुर : रतनी एवं गया जिले के बेलागंज प्रखंड की सीमा पर बसा घेजन नीमबिगहा में ट्रैक्टरचालक सत्येंद्र मांझी की हत्या से आसपास के ग्रामीण काफी चिंतित हैं. वहीं, चालक की पत्नी सीमा देवी व मां कोसमी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी विलाप से हर किसी की आंख नम हो रही थी. वह बार-बार ‘केकरे सहारे बचबइ हो रजवा’ कहते हुए दहाड़ मार कर रो रही थी, जबकि जवान बेटे को खोने के गम में मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पिता मंघु मांझी ने रोते हुए बताया कि सत्येंद्र वर्ष 2009 में गया जिले के कोरियामा गांव निवासी राम वचन मांझी की बेटी से प्रेम विवाह किया था. उसके स्वभाव से आसपास के ग्रामीण उसे सम्मान देते थे. उसका किसी भी लोग से कोई झगड़ा नहीं था.
परिसीमन के पेच में छह घंटे बाद उठा शव : परिसीमन के कारण छह घंटे बाद ट्रैक्टरचालक के शव को पुलिस ने उठाया. घटनास्थल मेन थाने में होने के कारण शकूराबाद की पुलिस शव नहीं उठा पा रही थी. सूचना के बाद पहुंचे मेन थाने के प्रभारी साकेत कुमार ने ग्रामीणों से नक्शा मंगा कर देखा, तब शव को कब्जे में लिया. वहीं, नारायणपुर पंचायत की मुखिया रेश्मी देवी ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये, जबकि रतनी बीडीओ के आदेश पर पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये दिये गये. मृतक के परिजनों से विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. विधायक ने दुख की इस घड़ी में संयम बरतने की सलाह दी तथा पुलिस प्रशासन से घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें