जहानाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के एसएन सिन्हा महाविद्यालय के समीप स्काॅर्पियो की ठोकर से बिजली का पोल टूट कर गिर गया. इस इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है. चालक गाड़ी को सहवाजपुर गांव में छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. स्काॅर्पियो से कुछ परीक्षार्थी एसएन कॉलेज में स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा देने आये थे. परीक्षार्थी द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद जब उन्हें घर जाने को हुआ,
तो चालक द्वारा स्कॉर्पियो को बैक किया जा रहा था. बैक करने के क्रम में ही स्कॉर्पियो सड़क किनारे पोल से टकरा गयी, जिससे पोल टूट कर गिर गया. स्थानीय लोगों द्वारा चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह स्कॉर्पियो लेकर वहां से निकला. चालक सहवाजपुर में स्कॉर्पियो लॉक कर गायब हो गया. मौके पर नगर थाना तथा कल्पा ओपी की पुलिस ने पहुंच स्काॅर्पियो को जब्त कर लिया है. इधर, पोल टूटने से इस इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है.