35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे वीर कुंवर सिंह

अतिथियों को तलवार व पगड़ी देकर किया गया सम्मानित जहानाबाद : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुम्हवां में सोमवार को समारोह आयोजित कर बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव पखवारा मनाया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह में पहुंचे अगाध अतिथियों को तलवार व पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. आयोजित समारोह का उद्घाटन बिहार विधान […]

अतिथियों को तलवार व पगड़ी देकर किया गया सम्मानित

जहानाबाद : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुम्हवां में सोमवार को समारोह आयोजित कर बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव पखवारा मनाया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह में पहुंचे अगाध अतिथियों को तलवार व पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. आयोजित समारोह का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबू साहब जंगे आजादी के प्रथम उदघोषक व स्वतंत्रता सग्राम के महानायक थे. 1857 ई के महानायक कुंवर सिंह जैसे वीर शिरोमणी से आज के लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि उनके अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी थी. उन्होंने एक जमात के साथ स्वतंत्रता क्रांति का नेतृत्व किया एवं अंगरेजों को दातो तले चना चबाने पर मजबूर कर दिया. स्थानीय सांसद अरुण कुमार ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के कूल में पैदा लेना गर्व की बात है. उन्होंने अपने जीवन में जो किया वह एक उदाहरण है. औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार ने कहा कि 80 वर्ष की उम्र में भी अंगरेजों के खिलाफ आजादी के लिए तलवार उठाया.
उनके जीवन से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. उनको याद करते ही शरीर में असीम उर्जा का संचार होता है. दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल से गणमान्य लोगों की अगूआई डाकबंगला से लेकर कुम्हवां तक किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र कुमार सिंह ने की. इस मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, अभिमन्यू कुमार, संगीता सिंह, नरेंद्र कुमार, सुनीता कुमारी, नरेश कुमार, अरुण कुमार, अनिल कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें