दुस्साहस. सामान खरीदने गयी नाबालिग लड़की तीन दिनों से लापता
Advertisement
अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
दुस्साहस. सामान खरीदने गयी नाबालिग लड़की तीन दिनों से लापता परिजनों ने चार लोगों पर लगाया आरोप जहानाबाद : शहर के पंचमहल्ला मुहल्ला आर्य पथ में रहनेवाली एक नाबालिग लड़की का बहला-फुसला कर अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. दो दिनों के बाद भी लड़की का सुराग नहीं मिलने से उसके […]
परिजनों ने चार लोगों पर लगाया आरोप
जहानाबाद : शहर के पंचमहल्ला मुहल्ला आर्य पथ में रहनेवाली एक नाबालिग लड़की का बहला-फुसला कर अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. दो दिनों के बाद भी लड़की का सुराग नहीं मिलने से उसके परिजन परेशान हैं. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी है. लड़की की मां ने अपहरण का आरोप लगाते हुए शहर के ही फिदाहुसैन रोड में रहनेवाले एक ही परिवार के चार लोगों को आरोपित किया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. घटना के संबंध में लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि उनकी 17 वर्षीया पुत्री 23 अप्रैल को सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकली थी,
जो वापस नहीं लौटी. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री का रविरंजन नामक युवक ने बहला-फुसला कर गलत नीयत से अपहरण कर लिया है. लड़की की मां को धमकीउन्होंने पुलिस को यह भी सूचित किया है कि उसकी बेटी को अगवा करने में उक्त युवक के माता-पिता -बहन समेत घर के अन्य सदस्यों की मिलीभगत है. जब उनकी बेटी घर नहीं लौटी, तो खोजबीन के क्रम में वह आरोपित रविरंजन के घर में गयी. उनका कहना है कि युवक के घर वालों ने पहले मकान के अंदर से गाली-गलौज की और विरोध करने पर बाहर आकर धक्का-मुक्की की, साथ ही कहा कि तुम्हारी बेटी को अगवा करा दिया गया है. केस-मुकदमा नहीं करने की धमकी दी गयी. बहरहाल, पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement