जहानाबाद,सदर : स्थानीय अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में रविवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती विजयोत्सव के रूप में मनायी गयी. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वे श्रेष्ठ नर और योद्धा के रूप में हमेशा याद किये जाते रहेंगे. जयंती समारोह की अध्यक्षता लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. जबकि जयंती समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ प्रो नरेंद्र कुमार, प्रो जगन्नाथ सिंह, डाॅ बीएन सिंह, पंकज कुमार समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
मंच संचालन प्राचार्य डाॅ ओमप्रकाश सिंह ने किया. वहीं ग्रामोदय सेवा विकास वेलफेयर संस्थान कामदेव बिगहा द्वारा वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह की अध्यक्षता जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र कुमार सिंह ने की. जयंती समारोह को देवेंद्र कुमार, अभिमन्यु, गोपाल , विजय रहे. वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रो भूषण कुमार सिंह के आवास पर जयंती मनायी.