जहानाबाद नगर : जिले के सभी पंचायतों में लोगों को गांधी जी के विचारों से अवगत कराने के लिए गांधीरथ को रवाना किया गया. चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर गांधी जी के विचारों से लोगों को अवगत कराया जायेगा तथा उनके बताये मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा. शनिवार को समाहरणालय परिसर में प्रभारी जिला पदाधिकारी रामरूप प्रसाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांधी रथ को रवाना किया गया. गांधीरथ जिले के सभी पंचायतों के गांवों-गांवों में घूम घूमकर गांधी जी का संदेश लोगों को देगा.
इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी ने बताया कि गांधी जी के विचारों को लोगों को आत्मसात करने की जरूरत है. गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने के लिए सत्याग्रह किया था. उनके विचार से जन-जन को अवगत कराना है. गांधीरथ में गांधी जी के विचारों को ऑडियो, विजुअल माध्यम से लोगों के बीच प्रस्तुत करने की सुविधा है. रथ प्रतिदिन पांच कार्यक्रम तथा प्रति पंचायत चार कार्यक्रम को प्रदर्शित करेगा. रथ को रवाना किये जाने के मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी, जदयू नेता जगदीश प्रसाद कुशवाहा के अलावा कई जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.