जहानाबाद (सदर) : भाकपा माले नेता गणोश दास पर फर्जी मुकदमे को वापस करने की मांग को लेकर रविवार को नगर थाने पर प्रदर्शन किया. भाकपा माले के नगर सचिव संतोष कुमार केशरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला गया,जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर थाना पहुंचा, जहां प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के बाद सभा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राज्य पार्षद गणोश दास पर दर्जन भर से अधिक फर्जी मुकदमे लाद कर तंग किया जा रहा है.
लगातार उन्हें उजार देने की धमकी दी जा रही है. साथ रामगढ़ मुहल्ले के श्रवण कुमार पर भी पुलिस ने फर्जी मुकदमा लाद कर तंग तबाह करने पर तूली है. नेताओं ने कहा कि शहर में चोरी , डकैती व हत्या की घटना की पुलिस अब तक खुलासा भी नहीं कर सकी है.
शहर के शराब व्यवसायी का अवैध कारोबार फल फूल रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई. बाद में माले का शिष्टमंडल नगर थानाध्यक्ष से मिल कर स्मार पत्र सौंपा. प्रदर्शन को संतोष कुमार केशरी , वसी अहमद, गरीबन दस, सत्येंद्र रविदास , प्रदीप कुमार, राम कृत मांझी, दीनानाथ दास, श्रवण कुमार, विनीता देवी, योगेंद्र प्रसाद सिंह, रविरंजन जायसवाल, पप्पू कुमार समेत कई लोगों ने संबोधित किया.