रतनी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लाखापुर पंचायत के अजय बिगहा गांव में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी और पशु को बचाने में गृहस्वामी भी आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
अजय बिगहा निवासी सुरेश यादव के झोंपड़ीनुमा मकान में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि भूलेटन यादव के मकान को भी निशाना बना लिया. सुरेश यादव के परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया. सुरेश यादव ने घर में बंधे बैल को निकाल रहे थे कि खुद भी झुलस गये. घटना में सुरेश यादव एवं भुलेटन यादव के हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल जाने का अनुमान है. इधर शकुराबाद थाना क्षेत्र के रकसिया गांव स्थित खलिहान में आग लग गया. जिसमें हजारों रुपये के नेवारी जल गये.