पहल . जिनके पास शौचालय बनाने के लिए नहीं है जमीन, उनका बनेगा टॉयलेट
Advertisement
शौचालय निर्माण के लिए सर्वे शुरू
पहल . जिनके पास शौचालय बनाने के लिए नहीं है जमीन, उनका बनेगा टॉयलेट इच्छूक व्यक्ति नगर पर्षद कार्यालय में दे सकते हैं आवेदन वार्ड पार्षदों को सूची बनाने के लिए दिये गये सुझाव जहानाबाद : खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए और स्वच्छता अभियान के तहत जहानाबाद शहरी क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय […]
इच्छूक व्यक्ति नगर पर्षद कार्यालय में दे सकते हैं आवेदन
वार्ड पार्षदों को सूची बनाने के लिए दिये गये सुझाव
जहानाबाद : खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए और स्वच्छता अभियान के तहत जहानाबाद शहरी क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय निर्माण की योजना को मुर्त रूप देने की पहल शुरू हो गयी है. इस योजना के तहत नगर पर्षद के सभी 33 वार्डो के वैसे हॉउस होल्डरों को इसका लाभ मिलेगा ,जिनके पास घर तो है लेकिन उसमें शौचालय नही है. घर में टॉयलेट बनाने के लिए जमीन भी नही है. किसी भी वर्ग के ऐसे व्यक्ति कम्यूनिटी शौचालय निर्माण स्कीम से लाभांवित हो सकेंगें .
बस उन्हे इसके लिए नगर पर्षद कार्यालय में आवेदन देना होगा. बता दें कि शहर के विभिन्न वार्डो में कई परिवार ऐसे हैं जिनके घर में शौचालय नही है और वे खुले में शौच करने को बाध्य हैं. वार्ड नंबर 15 के अलावा अन्य वार्डो में कई परिवार समीप के दरधा नदी में शौच करने के लिए जाते हैं. घर की महिलाएं घर के आंगन में ही किसी कोने में गड्ढा खोदकर उसे शौचालय के रूप में इस्तेमाल करती है .गंदगी गली की नालियो में बहायी जाती है.
सर्वेक्षण कर बनायी जा रही सूची
सरकार के आदेश के आलोक में कम्यूनिटी शौचालय बनाने के लिए नगर पर्षद के द्वारा वार्डवार सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है. संबंधित वार्ड के पार्षद को शौचालय विहिन परिवार को चिन्हित करने और इसकी सूची बना कार्यालय को अवगत कराने के लिए कहा गया है. योजना के तहत सूचीबद्ध लोगो के घरों में जाकर नगर पर्षद के कर्मी उनके घर का जायजा लेगें और वस्तुस्थिति सेअवगत होगें. घर में टॉयलेट बना हुआ है कि नही ,शौचालय बनाने के लिए उनके पास जमीन है या नही इसकी जानकारी ली जायेगी और आवेदक का कथन सत्य पाये जाने पर उनके लिए सरकारी खर्चे पर सामुदायिक शौचालय बनवायी जायेगी.
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना
स्वच्छता अभियान के तहत सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है .हर घर में शौचालय की सुविधा बहाल करने के लिए और शहर को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए योजना को क्रियांवित कराने की पहल प्रारंभ हो गयी है. सर्वेक्षण समाप्त होते ही सूचीबद्ध लोगों के लिए संबंधित इलाके की सरकारी जमीन उपलब्ध कराने के िलए नगर पर्षद के द्वारा अंचलाधिकारी के पास पत्राचार जमीन की मांग की जायेगी. जमीन उपलब्ध होते ही उसपर समूह में शौचालय बनवाकर संबंधित लाभांवितों को उसकी चाबी दी जायेगी.
अरूण कुमार ,उपमुख पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement