बढ़ी परेशानी. सनस्ट्रोक व फूड प्वाइजनिंग से लोग हो रहे बीमार, तीखी धूप और लू से हाल हुआ बेहाल
Advertisement
पारा 41 डिग्री तक पहुंचा, बढ़ी परेशानी
बढ़ी परेशानी. सनस्ट्रोक व फूड प्वाइजनिंग से लोग हो रहे बीमार, तीखी धूप और लू से हाल हुआ बेहाल 11 बजे के बाद सड़कों पर पसरने लगता है सन्नाटा मौसम जनित बीमारी से सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या गरमी के कारण गश खाकर सड़क पर गिरी छठ व्रती महिला बचाव के लिए पेयजल […]
11 बजे के बाद सड़कों पर पसरने लगता है सन्नाटा
मौसम जनित बीमारी से सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
गरमी के कारण गश खाकर सड़क पर गिरी छठ व्रती महिला
बचाव के लिए पेयजल व मौसमी फलों का करें भरपूर उपयोग
जहानाबाद : अप्रैल माह के शुरुआती दौर में ही गरमी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चार-पांच दिनों से झुलसने भरी तेज पछुआ हवा के थपेड़ों ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. मनुष्यों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी गरम हवा के थपेड़ों से बचने के लिए पेड़ों की छांव या घरों में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं. नजीता यह है कि पूर्वाह्न 11 बजे के बाद पड़ रही भीषण गरमी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. तीखी धूप से बचने के लिए लोग छतरी और गम्छे का सहारा ले रहे हैं.
सोमवार को तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया .तापमान अधिक रहने के कारण लोगों का हाल बेहाल रहा. सूर्य की तीखी किरणों ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया .हालांकि जरूरतमंद लोगों को गरमी की तपिश और पछुआ हवा के थपेड़ों को झेलते हुए अपने कामकाज का निपटारा करना पड़ा .लोग लू से बचने के लिए अपने-अपने चेहरे को गमछे या तौलिया से ढक कर बाजार में देखे गये. बाइक सवार हेलमेट का उपयोग करना नहीं भूल रहे हैं. तापमान में लगातार बढ़ोतरी तथा तेज पछुआ हवा से सावधान रहने की आवश्यकता है .सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. लोग मौसम जनित बीमारी से आक्रांत होकर इलाज कराने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं.
सदर अस्पताल में मरीजों की बढ़ रही भीड़ : इस मौसम में लू लगने तथा डिहाइड्रेशन की बीमारी आम हो गयी है. लोग सन स्ट्रोक, लूज मोशन और फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित होकर इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में आ रहे हैं. इसके अलावा शहर के विभिन्न निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की भीड़ इलाज के लिए लग रही है. ज्यादातर बच्चे और अधेड़ उम्र के लोग गरमी व लू के कारण बीमार पड़ रहे है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में 100 से अधिक वैसे मरीज होते हैं जो मौसम जनित बीमारी की चपेट में रहते हैं. इस अस्पताल में रोज कम से कम 600 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए रजिस्टर्ड किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement