बिहार दिवस आज. गांधी मैदान सज-धज कर तैयार, मुख्य समारोह का होगा आयोजन
Advertisement
नीली रोशनी से जगमगाया समाहरणालय
बिहार दिवस आज. गांधी मैदान सज-धज कर तैयार, मुख्य समारोह का होगा आयोजन किसान मेले में किसानों के बीच बंटेगा कृषि ऋण संध्या में नगर भवन में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम जहानाबाद (नगर) : बिहार दिवस को लेकर गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है. बुधवार को यहां बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिला प्रशासन […]
किसान मेले में किसानों के बीच बंटेगा कृषि ऋण
संध्या में नगर भवन में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
जहानाबाद (नगर) : बिहार दिवस को लेकर गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है. बुधवार को यहां बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिला प्रशासन बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करा रहा है. जिले के सभी सरकारी भवनों को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. हर घर में घी का दीपक जलाने की तैयारी है. बुधवार को शहर दुधिया रोशनी से नहायेगा. बिहार दिवस कार्यक्रम का मुख्य समारोह गांधी मैदान में होगा. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह करेंगे. मुख्य समारोह के बाद किसान मेले का आयोजन होगा, जिसमें किसानों को ऋण दिया जायेगा.
ऋण वितरण मेला अग्रणी बैंक प्रबंधक की देखरेख में होगा. गांधी मैदान में बिहार दिवस को लेकर 40 स्टॉल का निर्माण कराया गया है, जिसमें शिक्षा विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जीविका, डीआरडीए, उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, कल्याण विभाग, कृषि विभाग, नगर पर्षद आदि द्वारा स्टॉल पर अपने विभागों से संबंधित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी लोगों को दिया जायेगा. बिहार दिवस के दिन बुधवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी. बिहार दिवस कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत के साथ होगी.
नगर भवन में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : बिहार दिवस पर नगर भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. कार्यक्रमों का चयन सोमवार को कर लिया गया है. चयन समिति की देखरेख में एक दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था. उसी कार्यक्रमों से बिहार दिवस के दिन प्रस्तुति के लिए कार्यक्रम का चयन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement