Advertisement
मूल्यांकन केंद्र पर किया प्रदर्शन
सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप जहानाबाद,नगर : वित्तरहित शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए मूल्यांकन केंद्र पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में चल रहा मूल्यांकन कार्य के दौरान वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए शिक्षकों ने समान काम का […]
सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
जहानाबाद,नगर : वित्तरहित शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए मूल्यांकन केंद्र पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में चल रहा मूल्यांकन कार्य के दौरान वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए शिक्षकों ने समान काम का समान वेतन देने की मांग की.
प्रदर्शन कर रहे वित्तरहित शिक्षक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त कर रहे थे. शिक्षकों का कहना था कि सरकार ने संघ के साथ कई बार वार्ता की लेकिन उन वार्ता पर अबतक अमल सरकार द्वारा नहीं किया गया है. सिर्फ झूठे आश्वासनों के सहारे वित्तरहित शिक्षकों को बरगलाया जा रहा है. ऐसे में शिक्षक मूल्यांकन कार्य का तब तक बहिष्कार करेंगे जब तक की उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती. सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय द्वारा समान काम का समान वेतन देने का निर्देश सरकार को दिया गया है लेकिन सरकार उक्त आदेश को अमल में लाने से भाग रही है ऐसे में वित्तरहित शिक्षक सरकार के खिलाफ अपनी आवाज तबतक बुलंद करते रहेंगे जब तक की उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती. मालूम हो कि एसएन सिंहा महाविद्यालय में इंटर परीक्षा के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
जहां 15 मार्च से मूल्यांकन का कार्य आरंभ होना था .15 मार्च को भी वित्तरहित शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया गया था. वहीं 16 मार्च को जो शिक्षक योगदान किये थे उन्हें मूल्यांकन के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया गया था. शुक्रवार से मूल्यांकन होना था लेकिन वित्तरहित शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन केंद्र पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में विभिन्न महाविद्यालयों के दर्जनों वितरहित शिक्षक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement