शहर के कोर्ट स्टेशन के समीप घटी घटना
Advertisement
नोनही के उपमुखिया का हाथ तोड़ा
शहर के कोर्ट स्टेशन के समीप घटी घटना उपमुखिया का अस्पताल में चल रहा इलाज जहानाबाद : सहोदर भाई से चले आ रहे विवाद को लेकर नोनही पंचायत के उपमुखिया रंजीत प्रसाद को मारपीट कर घायल कर दिया. नोनही मठ निवासी उपमुखिया अपनी पत्नी के साथ जहानाबाद कोर्ट में चल रहे मुकदमे में गवाही देने […]
उपमुखिया का अस्पताल में चल रहा इलाज
जहानाबाद : सहोदर भाई से चले आ रहे विवाद को लेकर नोनही पंचायत के उपमुखिया रंजीत प्रसाद को मारपीट कर घायल कर दिया. नोनही मठ निवासी उपमुखिया अपनी पत्नी के साथ जहानाबाद कोर्ट में चल रहे मुकदमे में गवाही देने आ रहा था. इसकी भनक उसके भाई सतीश प्रसाद को लग गयी.
गवाही नहीं देने के लिए उसका भाई उसे धमकी भी दे रहा था. बावजूद गवाही देने जा रहे उपमुखिया को जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के समीप घात लगाकर उसके साथ जम कर मारपीट की गयी. मारपीट में उसका हाथ टूट गया. शहर की सघन आबादी के बीच घटी इस घटना के दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ को जुटता देख हमलावर भाई और अन्य लोग वहां से भाग निकले. घायल उपमुखिया को उसकी पत्नी ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए लायी. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. उपमुखिया ने दिये अपने बयान में कहा है कि जमीन जायदाद और घर-बार को लेकर पहले से भाइयों के बीच विवाद था. इसको लेकर पहले भी पंचायत भी हो चुकी थी. उसे हरजाने के तौर पर 50 हजार रुपये अदा करना था, लेकिन उसकी नीयत बदल गयी और पंचायत मानने से इनकार कर दिया.
पूर्व में भी भाई द्वारा मेरे साथ मारपीट की घटना की गयी है. उक्त मामले में भी काको थाना में मुकदमा दर्ज है. जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. उक्त मामले में भी वो फरार चल रहा है. मुझे शक है आगे भी वो मेरे साथ घात कर सकता है. घटना के वक्त काको थाना की पुलिस को भी सूचना दी थी जिसके बाद सहयोग का भरोसा भी दिया गया था. लेकिन पुलिस के आने से पहले कुछ लोग फरार हो गये. वहीं एक आरोपी पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement