कार्रवाई. शराब का धंधा करने वाले चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
लग्जरी बस से 104 बोतल शराब जब्त
कार्रवाई. शराब का धंधा करने वाले चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जहानाबाद : सूबे में पूर्णत: शराबबंदी के बावजूद शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार को तड़के गुप्त सूचना पर पुलिस ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन चलने वाली गौरव ट्रैवल्स नामक लग्जरी […]
जहानाबाद : सूबे में पूर्णत: शराबबंदी के बावजूद शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार को तड़के गुप्त सूचना पर पुलिस ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन चलने वाली गौरव ट्रैवल्स नामक लग्जरी बस से 104 बोतल अंगरेजी शराब के साथ तीन धंधेबाजों एवं बस चालक को गिरफ्तार किया है.
मौका पाकर खलासी भागने निकला. जब्त शराब झारखंड के टाटा-रांची इलाके से जहानाबाद लायी जा रही थी. पुलिस के अनुसार पकड़े गये तीनों युवक शराब का कारोबार करने वाले माफिया गिरोह के सदस्य हैं. गिरफ्तार लोगों में धीरज शर्मा एवं मनोज कुमार उर्फ पप्पू कुमार जहानाबाद शहर के होरिलगंज मुहल्ले के निवासी हैं. तीसरा युवक अभिजीत कुमार पटना के गर्दनीबाग का और बस चालक रंजीत दास समस्तीपुर के हनुमान नगर का रहने वाला है.
इन लोगों के पास से रॉयल स्टैग की 68 और ब्लैंडर प्राइड की 36 (कुल 104) बोतलें शराब जब्त हुई है. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कड़ौना ओपी के प्रभारी चंदन कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी कर बुधवार की अहले सुबह करीब पांच बजे उक्त कामयाबी हासिल की.
सोहे मोड़ के पास उतारी जा रही थी शराब : कड़ौना ओपी में एसडीपीओ एवं एएसपी अभियान ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर बताया कि पटना-गया एनएच 83 पर ओपी क्षेत्र के सोहे मोड़ के पास शराब को वाहन से उतारा जा रहा था. ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस पदाधिकारियों ने अति गोपनीय तरीके से वहां छापेमारी कर बस को चौतरफा घेरा और शराब के साथ कारोबारियों एवं ड्राइवर को धर दबोचा.
धंधा करने वालों के विरुद्ध पुलिस एकत्रित कर रही थी सूचना : अधिकारियों ने बताया कि शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध लगातार सूचनाएं एकत्रित की जा रही थी. यात्री बस एवं ट्रक में छिपा कर झारखंड के इलाके से शराब लाने की सूचनाएं मिल रही थी. सभी थानाध्यक्षों को सड़क मार्गों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था. मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि गौरव ट्रैवल्स नामक बस से बड़ी मात्रा में शराब की खेप जहानाबाद की ओर ले जाई जा रही है. पुलिस अफसर रात भर चौकसी बरतते रहे और बुधवार की सुबह पांच बजे चेकिंग के दौरान शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. प्लास्टिक के बड़े झोले, बोरे एवं बैग में भरकर अंगरेजी शराब लायी जा रही थी.
बचने के लिए लग्जरी वाहन का किया था उपयोग
यूं तो पूर्व से सूचनाएं मिल रही थी कि ट्रेन के अलावा यात्री व व्यावसायिक वाहनों से झारखंड से शराब लाया जाता है. पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की जांच की जाती थी. इससे बचने के लिए माफियाओं ने सरकारी बस का उपयोग किया. ड्राइवर और खलासी के साथ सेटिंग कर पथ परिवहन निगम की लग्जरी उक्त बस का इस्तेमाल किया था. लेकिन पुलिस को मिली पक्की सूचना के कारण धंधेबाजों के मनसूबे पर पानी फिर गया. पदाधिकारियों ने बताया कि बस चालक और खलासी पर कार्रवाई करने के लिए निगम के पास पत्राचार किया जा रहा है.
होली को लेकर किया जा रहा था भंडारण
वैसे तो जहानाबाद में चोरी छिपे झारखंड और बंगाल से शराब मंगा कर एक हजार रुपये प्रति बोतल की दर से बिक्री की जाती रही है. लेकिन होली में अधिक मुनाफा कमाने के लिए अंगरेजी शराब यहां लाकर गुप्त गोदामों में जमा किये जाने की धंधेबाजों की योजना थी. बताया जाता है कि गोदामों से माफिया गिरोह के द्वारा विभिन्न इलाकों में शराब की आपूर्ति की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement