19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिट कार्ड के नाम पर स्कूल में हो रही वसूली

डीइओ ने वसूली को बताया नियम के विरुद्ध जहानाबाद : जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था प्रणाली को लेकर बराबर ऊंगली उठती रही है. बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बनायी गयी प्रणाली मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, पोशाक सहित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्व में कई जगहों पर […]

डीइओ ने वसूली को बताया नियम के विरुद्ध

जहानाबाद : जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था प्रणाली को लेकर बराबर ऊंगली उठती रही है. बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बनायी गयी प्रणाली मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, पोशाक सहित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्व में कई जगहों पर सड़क पर उग्र प्रदर्शन भी किया गया है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर आये दिन नियमों में फेरबदल कर व्यवस्था को सशक्त बनाने की कोशिश जारी है.
लेकिन लाख प्रयास के बावजूद व्यवस्थित तंत्र द्वारा किये गये व्यवस्था का असर जमीन पर कुछ खास नहीं देखा जा रहा है. स्कूल प्रबंधन द्वारा किये जा रहे मनमानी व छोटी-मोटी गलतियों के कारण यही वजह है कि पहले के अपेक्षा गुरु व शिष्य के बीच के भाव में खटास पैदा हुई है. बीते दिन हुलासगंज प्लस-टू विद्यालय के छात्रों ने मैट्रिक प्रवेश पत्र देने के नाम पर किये जाने वाले वसूली को लेकर हंगामा भी किया है. जिले का एकमात्र वही विद्यालय नहीं है
जो छात्रों से प्रवेशपत्र के नाम पर पैसा ऐंठ रहे हैं. ऐसे कई विद्यालयों से शिकायत मिल रही है. विद्यालय में छात्र-छात्राओं से प्रवेश पत्र के नाम पर 20,30 व 40 रुपये वसूले जा रहे हैं. दशम वर्ग के छात्रा प्रियंका के पिता नगेंद्र दास ने स्कूल प्रबंधन पर नाजायज राशि वसूलने का आरोप लगाया है. वहीं कई अन्य छात्रा संगीता, प्रियंका, कोमल सहित कई ने प्रवेश पत्र के नाम पर पैसा लिये जाने की बात बतायी है. सबसे अहम बात यह है कि विद्यालय प्रभारी शंभु प्रसाद रजक ने पहले तो मामले से अनभिज्ञता जताया लेकिन फिर अपरोक्ष रूप से बात को स्वीकारते हुई ऑनलाइन प्रवेश पत्र निकालने में हुए खर्च के नाम पर बच्चों से पैसा लिये जाने की बात बतायी है.
देवचंद विगहा निवासी उदय यादव ने अभिभावकों के हो रहे आर्थिक शोषण पर प्रसाशन में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इधर छात्र-छात्राओं से पैसे की वसूली किये जाने के बाबत डीओ रंजीत पासवान ने प्रवेश पत्र के नाम पर लिये जा रहे पैसे को नियम विरुद्ध व गैरकानूनी बताया है एवं शिकायत मिलने पर जांच करने की बात कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें