21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित करें योगाभ्यास

देवघरा में योग शिविर का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवघरा में सात दिवसीय योग-शाला शुरू जहानाबाद,नगर : पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवघरा में सात दिवसीय योग शाला का आयोजन किया गया. योग प्रचारक राकेश कुमार, मनीष कुमार एवं कुमारी रंजना द्वारा आयोजित योगशाला का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक पूर्व प्रधानाध्यापक […]

देवघरा में योग शिविर का आयोजन

उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवघरा में सात दिवसीय योग-शाला शुरू
जहानाबाद,नगर : पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवघरा में सात दिवसीय योग शाला का आयोजन किया गया. योग प्रचारक राकेश कुमार, मनीष कुमार एवं कुमारी रंजना द्वारा आयोजित योगशाला का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक पूर्व प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय कल्पा महेंद्र नारायण द्वारा किया गया.
उन्होंने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से शरीर को निरोग रखा जा सकता है. छात्रों के लिए योग की महत्ता का जिक्र करते हुए बताया कि योग से एकाग्रचित रहने की सीख मिलती है. बच्चे नियमित रूप से योगाभ्यास करें, ताकि वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहें. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी सच्चिदानंद गौतम ने कहा कि योग शाला से बच्चों में कौशल विकास, मानसिक विकास, स्वास्थ्य संबंधी लाभ में अमूल्य परिवर्तन देखा गया है.
इस तरह के आयोजन से ग्रामीण भी लाभांवित होते हैं. योगशाला के आयोजन के लिए पतंजलि योगपीठ सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबा रामदेव संसार में अमर रहे, ताकि सभी सदियों में विश्व को स्वास्थ्य
लाभ मिलता रहे. योग शाला में विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार, अरुण कुमार, उपेंद्र प्रसाद, ज्योति कुमारी, रेखा चक्रवर्ती, स्मिता कुमारी, जयराम शर्मा, संजय कुमार, अंजनी कुमार, पप्पू कुमार आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपने जिम्मेवारियों का निर्वहन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें