जहानाबाद : शहर में सक्रिय चोरों के गिरोह ने रविवार की रात चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया. घटनाएं हुई निचली रोड स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय परिसर में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरेड़ियाखंड के एक कमरे में और स्वामी सहजानंद नगर मुहल्ला स्थित भूपेंद्र शर्मा के घर में. इन दोनों घटनाओं में चोरों ने साढ़े दस हजार रुपये नकद,
एक मोबाइल फोन, अनाज समेत करीब 25 हजार की संपत्ति उड़ा ली. दोनों मामलों में नगर थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी है. स्वामी सहजानंद नगर के निवासी भूपेंद्र शर्मा ने दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि वे रविवार की रात अपने पूरे परिवार के साथ सो गये थे. सोमवार को तड़के करीब चार बजे उनकी नींद खुली. घर का सामान तितर-बितर पड़ा था. संदेह होने पर जब उन्होंने तहकीकात किया तो पाया कि कमरे में रखा साढ़े दस हजार रुपये और एक मोबाइल फोन गायब है.
चोर गिरोह घर में चोरी कर फरार हो गया था. इधर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरेड़ियाखंड की प्रधानाध्यापिका मंजु कुमारी ने स्कूल में चोरी हो जाने का मामला थाने में दर्ज कराया है. बताया गया है कि उक्त विद्यालय कस्तूरबा बालिका विद्यालय के परिसर में ही दो कमरों में संचालित है. सोमवार की सुबह करीब नौ बजे जब विद्यालय खोला गया तब एक कमरे में चोरी हो जाने के मामले का खुलासा हुआ. प्रधानाध्यापिका ने प्राथमिकी में जिक्र किया है कि खिड़की में लगे ग्रील के सहारे चोर कमरें में प्रवेश किया और वहां रखे मीड डे मिल का चावल, दाल, बरतन, पीतल की घंटी, मशाले एवं अन्य सामाग्रियां सहित करीब 10 हजार की संपत्ति लेकर भाग गया. दोनों ही मामले में नगर थाने की पुलिस तहकीकात कर रही है.