28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उपचुनाव को लेकर कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

जहानाबाद नगर : 28 फरवरी को होने वाले पंचायत उपचुनाव में लगाये जाने वाले कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. स्थानीय अब्दूलवारी नगर भवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कर्मियों को निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने को कहा गया. प्रशिक्षण के दौरान अपर समाहर्ता रमेश चंद्र झा ने निष्पक्ष चुनाव कराने के संबंध में […]

जहानाबाद नगर : 28 फरवरी को होने वाले पंचायत उपचुनाव में लगाये जाने वाले कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. स्थानीय अब्दूलवारी नगर भवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कर्मियों को निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने को कहा गया. प्रशिक्षण के दौरान अपर समाहर्ता रमेश चंद्र झा ने निष्पक्ष चुनाव कराने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. विशेष रूप से पीठासीन पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारियों से अवगत कराते हुए उन्हें बताया गया कि बैलेट पेपर इश्यू करते समय विशेष

सावधानी बरतें, ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके. प्रशिक्षण में वरीय उपसमाहर्ता संजय सिंह ने पंचायत उपचुनाव के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए चुनाव कार्य में लगाये गये कर्मियों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए उन्हें चुनाव के दौरान उठाये जाने वाले आवश्यक कदमों की जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होना है. ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की भी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में 353 कर्मी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें