35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही नारा, नशामुक्त हो समाज हमारा

मद्य निषेध. जिले में 153 किलोमीटर लंबी बनी मानव शृंखला, रचा इतिहास शृंखला में जुटते गये लोग बनता गया कारवां जहानाबाद : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित मानव शृंखला में स्वत: ही लोग जुटते गये तथा शृंखला लंबी होती गयी. अभियान के पक्ष में लोगों ने अपनी मुहर लगाते हुये हाथ […]

मद्य निषेध. जिले में 153 किलोमीटर लंबी बनी मानव शृंखला, रचा इतिहास

शृंखला में जुटते गये लोग बनता गया कारवां
जहानाबाद : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित मानव शृंखला में स्वत: ही लोग जुटते गये तथा शृंखला लंबी होती गयी. अभियान के पक्ष में लोगों ने अपनी मुहर लगाते हुये हाथ से हाथ मिलाते गये और कारवां बनता चला गया. जिले में 153 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर जिलेवासियों ने इतिहास रच दिया. लोग शराबबंदी के पक्ष में अपनी प्रतिबद्धता जताते हुये विश्व को यह संदेश दिया कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए अब वे जागृत हो गये हैं. मानव शृंखला के लिए गांव की गलियों से लेकर शहर के सभी वार्डो व मुहल्लों से भी लोग निकले तथा पटना-गया एनएच 83 एवं अरवल-एकंगर एनएच 110 पर शृंखला बनाकर यह साबित कर दिया कि अब समाज में न कोई नशा करेगा और न ही किसी को नशा करने दिया जायेगा.
लोगों का हुजूम यह दर्शा रहा था कि नशाबंदी के पक्ष में लोग किस कदर जागरूक हैं. शहरी क्षेत्र में तो सड़क के दोनो ओर लोगों ने शृंखला बनाकर यह संदेश देने का काम किया कि नशामुक्त समाज निर्माण में अब कोई बाधक नही बनेगा. मानव शृंखला की शुरुआत सुबह नौ बजे से ही हो गया जब सड़कों पर लोग जुटने लगे .समय की गति के साथ ही लोगों का हुजूम उमड़ता गया तथा हाथ से हाथ मिलाकर लोगों ने नई पीढ़ी को नशामुक्त समाज का संदेश दिया . मानव शृंखला में सहभागी बन जिलेवासियों ने इतिहास रच दिया. जिले के मुख्य सड़कों के साथ ही सभी महादलित टोलों एवं वसावटो से प्रखंड मुख्यालय तक मानव शृंखला बनाकर संदेश दिया गया कि अब जिला नशामुक्ति की ओर बढ़ चला है.
ड्रोन में कैद हुई मानव शृंखला की मुहिम
मानव शृंखला को ड्रोन कैमरे में कैद किया गया. विश्व को संदेश देने के लिए रचे जा रहे इतिहास को ड्रोन कैमरे के द्वारा तसवीरों को मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक कैद किया गया. जिला मुख्यालय के अरवल मोड़ पर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने ड्रोन के माध्यम से मानव शृंखला में शामिल लोगों की तसवीरें कैद की. एसपी ने स्वयं ड्रोन का रिमोट अपने हाथों में लिया तथा ड्रोन को आकाश मे उड़ा तसवीरें कैद की. इससे पूर्व भी जिला मुख्यालय स्थित एरोड्राम मैदान में बने 60×40 मीटर की क्रास शराब की बोतल की तस्वीर के साथ ही बच्चों के शृंखला को ड्रोन के माध्यम से कैमरे में कैद किया गया. वहीं इसरों का सेटेलाइट द्वारा इस तसवीर को अपने कैमरे में कैद किया गया. मानव शृंखला के दौरान हेलीकाप्टर तथा हवाई जहाज के माध्यम से भी तसवीरें ली गयी, ताकि विश्व को यह संदेश दिया जाये कि बिहार अब जन आंदोलन के जरिये नशामुक्त प्रदेश बनने की ओर अग्रसर हो गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता: नशाबंदी के समर्थन में बनायी गयी मानव शृंखला के दौरान मानव शृंखला में शामिल होने वाले लोगों को पानी पिलाने में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लाइन में खड़े लोगों को पानी पिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जमकर तत्परता दिखा रहे थे तथा लोगों को पानी पिलाकर नशाबंदी के समर्थन में लोगों को मानव शृंखला में खड़े रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे. हालांकि प्रशासन द्वारा भी मानव शृंखला में खड़े लोगों के लिए पानी पिलाने की व्यवस्था की गयी थी. एनएच 110 पर प्रत्येक तीन किलोमीटर पर पानी का स्टॉल लगाया गया था. हालांकि लाइन में खड़े लोगों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े उसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय दिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें