19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे लोग

सदर अस्पताल की छत का िगरा प्लास्टर. जहानाबाद (सदर) : लोगों को स्वस्थ करनेवाला सदर अस्पताल इन दिनों जानलेवा बना है. अस्पताल का जर्जर भवन खतरनाक बन गया है. आये दिन छत का प्लास्टर टूट कर गिरते रहता है. सदर अस्पताल के बरामदा में बुधवार की दोपहर में अचानक छत का प्लास्टर टूट कर गिर […]

सदर अस्पताल की छत का िगरा प्लास्टर.

जहानाबाद (सदर) : लोगों को स्वस्थ करनेवाला सदर अस्पताल इन दिनों जानलेवा बना है. अस्पताल का जर्जर भवन खतरनाक बन गया है. आये दिन छत का प्लास्टर टूट कर गिरते रहता है. सदर अस्पताल के बरामदा में बुधवार की दोपहर में अचानक छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया. प्लास्टर गिरने की आवाज सुन कर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी, डाॅक्टर एवं मरीज हक्का-बक्का रह गये. कई लोग प्लास्टर टूटने के बाद भाग खड़े हुए. जिस समय प्लास्टर गिरा उस समय पास में ही आधा दर्जन मरीज के परिजन एवं गार्ड खड़े थे. यह महज संयोग रहा कि किसी के ऊपर प्लास्टर नहीं गिरा. प्लास्टर गिरने के बाद कई मरीज भागने लगे.
हालांकि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीजों को जाने से रोक दिया. इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार ने बताया कि जर्जर भवन को लेकर विभाग को पत्राचार किया गया है. जिलाधिकारी को भी जर्जर भवन के बारे में अवगत कराया जा चुका है. शीघ्र ही इसका निदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें