जीएम को पत्र लिख अतिरिक्त अंडरपास निर्माण की किया गया मांग
Advertisement
लोगों को कब मिलेगी नारकीय जीवन से मुक्ति
जीएम को पत्र लिख अतिरिक्त अंडरपास निर्माण की किया गया मांग 08 फरवरी को अंडर पास निर्माण के लिए रेलवे परिसर में होगा धरना जहानाबाद, नगर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पार्षद गोपाल शर्मा ने रेलवे जीएम हाजीपुर को पत्र लिखकर जनहित में अतिरिक्त अंडर पास निर्माण की मांग की […]
08 फरवरी को अंडर पास निर्माण के लिए रेलवे परिसर में होगा धरना
जहानाबाद, नगर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पार्षद गोपाल शर्मा ने रेलवे जीएम हाजीपुर को पत्र लिखकर जनहित में अतिरिक्त अंडर पास निर्माण की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि अतिरिक्त अंडर पास के निर्माण नहीं होने से शहर के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. ऐसे में उन्हें नारकीय जीवन से कब मुक्ति मिलेगी यह रेल अधिकारियों पर निर्भर है. अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके द्वारा अंडर पास निर्माण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन किया गया है. रेलवे अधिकारियों को पत्र दिया गया है. वर्ष 2014 में रेलवे ट्रैक जाम करने का निर्णय लिया था. उस वक्त डीआरएम दानापुर ने आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण कराया जायेगा, लेकिन आज भी समस्या जस की तस है.
ऐसे में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अतिरिक्त अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर 08 फरवरी को रेलवे परिसर में एक दिवसीय धरना देगी. वहीं 25 फरवरी रेलवे ट्रैक को जाम करेगी. इसके बाद भी अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो 30 मार्च से अनिश्चितकालीन रेलवे चक्का जाम किया जायेगा. इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर शहरवासियों की समस्या से अवगत कराया गया है तथा आग्रह किया गया है कि इस जटिल समस्या का निदान कराया जाये ताकि जहानाबाद ,अरवल तथा भोजपुर जिले के लोगों को न्याय मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement