वंशी : वंशी थाना क्षेत्र के सूरजमल विगहा ग्राम में छापेमारी कर पुलिस ने बड़ी मात्रा में देशी शराब जब्त की. वहीं 200 लीटर जावा नष्ट किया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शराब चुलाकर बेचने की गुप्त सूचना मिलते ही सूरजमल विगहा गांव में सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक दालान तथा खेत से 20 लीटर शराब बरामद की.
वहीं शराब चुलाने के 200 लीटर जावा मीठा आलू, टमाटर से बना पश को नष्ट किया गया. वहीं शराब चुलाने के चूल्हे तथा उपकरण को तोड़-फोड़ दिया गया. इस मामले में जयराम यादव पिता चमरू यादव तथा शिव कुमार यादव पिता दमी यादव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापेमारी में उपेंद्र नारायण सिंह समेत पुलिस बल शामिल थे.