शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक
Advertisement
स्कूलों के निरीक्षण में तेजी लाएं जीविका दीदी
शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि जीविका के दीदियों के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा इस प्रक्रिया में […]
जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि जीविका के दीदियों के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा इस प्रक्रिया में कुल 317 विद्यालयों का निरीक्षण उनके द्वारा कर लिया गया है. वैसे सात स्कूल शिक्षक जो अनुपस्थित पाये गये उनका एक दिन का वेतन काट लिया गया है.
जिला पदाधिकारी ने उक्त स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और जिला प्रोग्राम प्रबंधक, जीविका को निर्देश दिया कि जीविका की दीदियों के द्वारा निरीक्षण में तेजी लाया जाय और सही ढंग से निरीक्षण का कार्य करें. डीएम के द्वारा सभी प्रोग्राम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने गोद लिये गये विद्यालयों का साप्ताहिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा के माध्यम से डीएम को उपलब्ध करायें.
इस कार्य में शिथिलता बरतने के कारण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हुलासगंज का एक सप्ताह का वेतन कटौती कर लिया गया है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा को निर्देश दिया कि सभी कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता से पूर्ण योजना का मापी पुस्त अध्यतन करते हुए राशि का समायोजन सुनिश्चित करायेंगे अन्यथा संबंधित कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता पर कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (स्थापना) को निर्देश दिया गया कि फरवरी 2017 तक फर्जी शिक्षकों का जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे अन्यथा निगरानी से जांच करायी जायेगी.
संकुल समन्वयक विद्यालय अवधि में विद्यालय में रहकर अनुश्रवन का कार्य करेंगे तथा इसी आधार पर उनकी उपस्थिति बनेगी तथा वेतन का आधार बनेगा. उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा डीपीएम, जीविका उपस्थित थे.
शनिवार को िशक्षा िवभाग के अिधकारियों के साथ बैठक करते डीएम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement