वंशी : सोनभद्र वंश सूर्यपुर प्रखंड बुधवार को भाकपा माले के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए माले के वरिष्ट नेता सह पूर्व जिला पार्षद मधेश्वर राय ने केंद्र व राज्य सरकार की जमकर आलोचना की. कहा नोटबंदी कर गरीबों को, किसानो को सरकार ने बेहाल किया है.
वहीं राज्य सरकार गरीबों के मुंह का निवाला छीन लिया है. गरीबों को आज राशन तथा किरासन से वंचित कर दिया है. वक्ताओं ने किसान तथा मजदूर को चट्टानी एकता बनाकर संघर्ष करने का नारा तेज किया. प्रखंड क्षेत्र के धरनई, शादीपुर, सोनभद्र, वंशी समेत अन्य गांवो से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.