31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखावर से पकड़ा गया नक्सली रामजी

नक्सलियों के लिए वसूलता था लेवी, जुटाता था खुफिया तंत्र जहानाबाद : घोसी थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर लखावर गांव निवासी नक्सली रामजी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से एक देसी पिस्तौल, आठ कारतूस और नक्सली साहित्य जब्त किये गये हैं. थोड़ी ही देर के बाद फरीदपुरा गांव निवासी […]

नक्सलियों के लिए वसूलता था लेवी, जुटाता था खुफिया तंत्र

जहानाबाद : घोसी थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर लखावर गांव निवासी नक्सली रामजी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से एक देसी पिस्तौल, आठ कारतूस और नक्सली साहित्य जब्त किये गये हैं. थोड़ी ही देर के बाद फरीदपुरा गांव निवासी रामनिवास शर्मा उर्फ हनुमान के घर को भी पुलिस ने खंगाला, जहां से एक देसी पिस्तौल और तीन गोलियां जब्त हुईं. छापेमारी का नेतृत्व घोसी के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने की. सूचना पाकर एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह ने रामजी प्रसाद से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि रामजी हार्डकोर नक्सली है, जो भाकपा माओवादी के मगध जोन के कमांडर प्रदुमन शर्मा का शागिर्द है.
वह लेवी वसूलने का काम करता था और उसमें मिले पैसों को संगठन तक पहुंचाता था. एएसपी ने बताया कि गया में पकड़ा गया साहोबिगहा निवासी कुंदन चौरसिया प्रदुमन शर्मा का बॉडीगार्ड था और अपने साथ पकड़े गये फरीदपुरा निवासी रामनिवास शर्मा उर्फ हनुमान जी के साथ मिल कर संगठन के विस्तार का काम करता था. मंगलवार की रात लखावर से गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली रामजी प्रसाद दिखावे के लिए कुरियर का काम करता था. उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस को अन्य माओवादियों के बारे में कई सुराग हासिल हुए हैं. बीते 18 दिसंबर को गया जिले की पुलिस दो हार्डकोर नक्सलियों को दबोचने में कामयाब रही थी. इसमें पकड़े गये दोनों नक्सली जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के साहोबिगहा गांव निवासी कुंदन चौरसिया एवं फरीदपुरा गांव निवासी रामनिवास शर्मा उर्फ हनुमान शामिल थे. पुलिस की पूछताछ में उक्त दोनों नक्सलियों ने कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को बताया. उनकी निशानदेही पर ही मंगलवार की रात छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें