27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी के थानाध्यक्ष से मांगा गया स्पष्टीकरण

जहानाबाद नगर : एसीजेएम आरके रजक ने विचारणवाद संख्या 56/15में नामित अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत अजमानतीय वारंट एवं कुर्की जब्ती का तामिला नहीं कराने एवं आदेश के बाद भी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित नहीं कराने के लिए मसौढ़ी थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांगा है. वरीय आरक्षी अधीक्षक पटना के माध्यम […]

जहानाबाद नगर : एसीजेएम आरके रजक ने विचारणवाद संख्या 56/15में नामित अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत अजमानतीय वारंट एवं कुर्की जब्ती का तामिला नहीं कराने एवं आदेश के बाद भी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित नहीं कराने के लिए मसौढ़ी थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांगा है.

वरीय आरक्षी अधीक्षक पटना के माध्यम से भेजे गये कारण पृच्छा नोटिस में न्यायाधीश ने कहा है कि राम प्रवेश सिंह बनाम संतोष कुमार से संबंधित मुकदमा दहेज हत्या की धारा 304 (बी) भादवि से संबंधित है. जिसमें भिन्न-भिन्न तिथियों पर न्यायालय ने आदेश पारित करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अजामनतीय वारंट एवं कुर्की जब्ती वारंट मसौढ़ी थानाध्यक्ष के पास भेजा है. परंतु उन्होंने न्यायालय के आदेश का आज तक पालन नहीं किया है. इसलिए क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुसाशनात्मक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें