24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर करायें सात निश्चय का कार्यक्रम

जहानाबाद,नगर : सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम को ससमय पूरा करायें, ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके. उक्त बातें जिला प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक में कही. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में सात निश्चय कार्यक्रम से संबंधित योजनाओं के क्रियांनवयन […]

जहानाबाद,नगर : सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम को ससमय पूरा करायें, ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके. उक्त बातें जिला प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक में कही. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में सात निश्चय कार्यक्रम से संबंधित योजनाओं के क्रियांनवयन पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को ससमय पूरा कराया जाये.

बैठक में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद द्वारा सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत जिले में कराये जा रहे योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. जिसमें आर्थिक हल युवाओं को बल, हर घर बिजली, हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, घर तक पक्की नाली-गली योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र तैयार कर लिया गया है. इन केंद्र पर शीघ्र ही युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो जायेगा. हर घर बिजली के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है.

वित्तीय वर्ष 2016-17 में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हर घर नल का जल योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कार्य को पूरा कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता को दिया गया. घर तक पक्की नाली-गली योजना का कार्य पंचायती राज विभाग ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से वार्ड विकास समिति के द्वारा कराया जा रहा है.

इसके तहत बसावट को पक्की नाली-गली से जोडा जायेगा. डीएम ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया. डीएम के द्वारा बताया गया कि शौचालय निर्माण की दिशा में एक माहौल तैयार हो गया है, जिससे यह कार्य काफी तेजी से हो रहा है. इस कार्यक्रम के तहत सभी जन-प्रतिनिधि, जीविका, ऑगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित की गई है.

डीएम द्वारा निर्देश दिया गया है कि शौचालय निर्माण एवं इसका स्त्यापन साथ-साथ कराया जाये, ताकि राशि के भुगतान में विलंब न हो. डीएम ने बताया कि जिला में दो पंचायत पश्चिमी काको एवं रामपुर के साथ-साथ आठ वार्ड ओडीएफ हो गये हैं. इस कार्य को तेजी से कराया जा रहा है. डीएम ने बताया कि जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, एएनएम प्रशिक्षित केंद्र का स्थापना किया जाना है इसके लिए सभी अंचलाधिकारी को शीघ्र आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

डीएम ने बताया कि 21 जनवरी 2017 को शराब बंदी के समर्थन में बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी की जा रही है. जिले में एनएच-83 एवं एनएच-110 पर लगभग 76 किलो मीटर की दूरी में मानव श्रृखंला का निर्माण किया जाना है. इस कार्य के निष्पादन के लिए सेक्टर बनाया गया है तथा इस कार्य को काफी अच्छे ढंग से पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. बैठक में एसपी आदित्य कुमार, एडीएम रमेश चंद झा, एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी, सभी वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें